शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. गुजरात के उपकारागार में 69 कैदी और 2 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित निकले
Written By
Last Updated : बुधवार, 4 नवंबर 2020 (15:13 IST)

गुजरात के उपकारागार में 69 कैदी और 2 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित निकले

Coronavirus | गुजरात के उपकारागार में 69 कैदी और 2 कर्मचारी कोरोनावायरस से संक्रमित निकले
मोडासा (गुजरात)। गुजरात के अरावली जिले के मोडासा कस्बे में बनाए गए उपकारागार के 69 कैदी और 2 कर्मचारियों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी देतेबताया कि रैपिड एंटीजन से की गई जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई।
जिला प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मोडासा स्थित उपकारागार के कुल 71 लोग (69 सजायाफ्ता और विचाराधीन कैदी तथा 2 कर्मचारी) कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कैदियों और कर्मचारियों सहित कुल 149 लोगों की रैपिड एंटीजन जांच कराई गई थी जिनमें से 71 के संक्रमित होने की पुष्टि हुई।
 
अधिकारी ने बताया कि अधिकतर मरीजों में कोई लक्षण नहीं हैं जबकि कुछ में हल्के लक्षण हैं। उन्होंने कहा कि हमने सभी संक्रमितों को इलाज के लिए 2 सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में विस्फोट से एक गोदाम ढहा, 9 लोगों की मौत