गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. मराठवाड़ा में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 5659 नए मामले, 139 लोगों की मौत
Written By
Last Updated : शनिवार, 8 मई 2021 (09:15 IST)

मराठवाड़ा में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 5659 नए मामले, 139 लोगों की मौत

Coronavirus | मराठवाड़ा में 24 घंटों में सामने आए कोरोना के 5659 नए मामले, 139 लोगों की मौत
औरंगाबाद। महाराष्ट्र के मराठवाड़ा क्षेत्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 5,659 नए मामले सामने आए और 139 मरीजों की मौत हो गई। स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सभी जिला मुख्यालयों से यूनीवार्ता द्वारा एकत्र किए गए विवरण के मुताबिक क्षेत्र के 8 जिलों में से लातूर सबसे अधिक प्रभावित रहा, जहां संक्रमण के 889 नए मामले सामने आए और 32 व्यक्तियों की मौत हो गई।

 
इसके बाद औरंगाबाद में 988 नए मामले दर्ज किए गए और 26 व्यक्तियों की मौत हुई जबकि परभणी में 620 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई और 23 मरीज अपनी जान गंवा बैठे। बीड़ में 1314 नए मामले सामने आए और 19 मरीजों की मौत हुई। इसी प्रकार नांदेड़ में 568 नए मामले और 15 लोगों की मौत, जालना में 668 नए मामले और 10 मरीजों की मौत, उस्मानाबाद में 460 नए मामले और 8 लोगों की मौत तथा हिंगोली में 132 नए मामले दर्ज किए गए जबकि 6 संक्रमितों की मौत हो गई। (वार्ता)