मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 50 prisoners in Akola jail infected with Coronavirus
Written By
Last Modified: रविवार, 28 जून 2020 (16:16 IST)

महाराष्ट्र : अकोला जेल में 50 कैदी Coronavirus से संक्रमित

महाराष्ट्र : अकोला जेल में 50 कैदी Coronavirus से संक्रमित - 50 prisoners in Akola jail infected with Coronavirus
अकोला। महाराष्ट्र की अकोला जिला जेल के 50 कैदियों और यहां 28 अन्य लोगों के कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। जेल अधिकारी ने बताया कि जिला जेल में अभी करीब 300 कैदी हैं और हाल ही में किसी नए कैदी को यहां नहीं लया गया।

सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार सुबह 78 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई जिनमें से 50 पुरुष कैदी शामिल हैं।उन्होंने बताया कि जिले में कोरोनावायरस के मामले बढ़कर 1,498 हो गए हैं।

इससे पहले 24 जून को भी जिला जेल में 18 कैदी संक्रमित मिले थे।जिले में वायरस से संक्रमित होने के बाद अभी तक 76 लोगों की जान जा चुकी है।अधिकारी ने बताया कि अभी जिले में 378 लोगों का इलाज जारी है और 1,000 से अधिक लोग ठीक हो चुके हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोरोनाकाल में मुंबईवासियों से पुलिस की अपील, घरों से 2 किलोमीटर के दायरे से बाहर न निकलें