ओडिशा में Covid 19 के मामले 30 हजार के पार, मृतक संख्या 169 हुई
भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के 1,203 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 30,000 के पार पहुंच गई, वहीं 10 और लोगों की मौत से मृतक संख्या बढ़कर 169 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि राज्य के 30 जिलों में से 28 में ये नए मामले सामने आए।
अधिकारी ने बताया कि गंजाम जिल में सबसे अधिक 250 नए मामले सामने आए। इसके बाद खुर्दा में 220, कटक में 97, सुंदरगढ़ में 74, गजपति में 72 और मलकानगिरि में 65 नए मामले सामने आए। स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि बेहद दुख के साथ बताना पड़ रहा है कि इलाज के दौरान कोविड-19 के 10 मरीजों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि इनमें गंजाम के 4, खुर्दा के 2 और सुंदरगढ़, संबलपुर, रायगढ़ और नयागढ़ का 1-1 व्यक्ति शामिल है। राज्य में कोविड-19 के कुल 30,378 मामले सामने आए जिसमें से 18,939 लोग ठीक हो चुके हैं, वहीं 11,234 लोगों का इलाज अभी जारी है। अधिकारी ने बताया कि ओडिशा में अभी तक कोविड-19 के 5,00,238 नमूनों की जांच की जा चुकी है। (भाषा)