कोरोनाकाल में 2 चिकित्सा अधिकारियों को लगी फटकार, दिया इस्तीफा
इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर के ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों के फीवर क्लिनिक से दवाइयों की किल्लत की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। प्रशासन इस पर सख्त कदम भी उठा रहा है। बुधवार को अधिकारियों की फटकार के बाद 2 अधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा भेज दिया।
कलेक्टर मनीष सिंह ने जब फोन पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी पूर्णिमा गडरिया को डांटा तो उन्होंने व्हाट्स एप पर अपना इस्तीफा भेज दिया। गडरिया का कहना है कि उन्हें टारगेट किया जा रहा है। कलेक्टर ने भी कहा कि अगर वे अपने इस्तीफे से सहमत हैं तो हम इसे मंजूर भी करा देंगे।
उधर मानपुर अस्पताल में भी जब SDM अभिलाष मिश्रा ने दौरा किया तो 1 डॉक्टर और कर्मचारी नहीं मिला। चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरएस तोमर कोरोना किट के बारे में भी सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर एसडीएम ने उन्हें सार्वजनिक तौर पर फटकार लगाई। इस डांट से व्यथित होकर तोमर ने भी विभाग को इस्तीफा दे दिया।
उल्लेखनीय है कि इंदौर में कोराना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यहां बुधवार को भी 1,792 नए कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि 8 लोगों की मौत हुई थी।