रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. चुनाव 2013
  4. »
  5. छत्तीसगढ़
Written By WD
Last Modified: गुरुवार, 12 दिसंबर 2013 (20:37 IST)

रमनसिंह ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ (फोटो)

रमनसिंह ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ (फोटो) -
डॉ. रमनसिंह ने गुरुवार को तीसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के रूप में पद और गोपनीयता की शपथ ली।
शपथ समारोह में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथसिंह, पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी, भाजपा नेता वेंकैया नायडू, नितिन गडकरी, अनंत कुमार, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राजस्थान की भाजपा अध्यक्ष वसुंधरा राजे, शिवसेना नेता उद्धव ठाकरे, मध्यप्रदेश के भाजपा नेता कैलाश जोशी, रविशंकर प्रसाद, दिल्ली के भाजपा नेता डॉ. हर्षवर्धन, कांग्रेस नेता अजीत जोगी समेत अनेक लोग मौजूद थे।

रमनसिंह ने तीसरी बार मुख्‍यमंत्री पद की शपथ पुलिस परेड ग्राउंड में ली। करीब 25 हजार लोगों की मौजूदगी में पूरा कार्यक्रम शांतिपूर्ण रहा। न नारेबाजी हुई और न ही शोरगुल। पार्टी के सभी बड़े नेता मंच पर बैठे थे। रमनसिंह ने कुर्ता-पायजामा और पीला जैकेट पहनकर मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
WD

90 : रायपुर में डॉ. रमनसिंह ने लगातार तीसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। इस मौके का ग्रुप फोटो।


WD

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह रायपुर में शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल शेखर दत्त के साथ।


WD

रायपुर में 12 दिसंबर को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह ने तीसरी मर्तबा मुख्यमंत्री पद की शपथ ग्रहण की। इस मौके पर देशभर से कई वरिष्ठ भाजपा नेता इस समारोह में शामिल हुए।


WD

छत्तीसगढ़ के राज्यपाल शेखर दत्त रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह को शपथ दिलाते हुए।


WD

रायपुर में मुख्यमंत्री डॉ. रमनसिंह तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मेहमानों का शुक्रिया अदा करते हुए।


WD

रायपुर में डॉ. रमनसिंह के तीसरी बार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह के मौके पर मौजूद उमा भारती लालकृष्ण आडवाणी के साथ। समीप हैं भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह और नरेंद्र मोदी।


WD

रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित मेहमान।


WD

रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह में कई छात्राएं भी शामिल हुईं।


WD

डॉ. रमनसिंह द्वारा तीसरी बार रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद उन्हें शुभकामनाएं दी जा रही हैं।