माधुरी : गोचर का शनि नहीं देगा सफलता
फिल्मी दुनिया में नहीं मिलेगा विशेष लाभ
फिल्म अबोध से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अपने जमाने की प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित का जन्म 15.5.1966 को रात्रि आठ बजे महाराष्ट्र के रत्नागिरी में वृश्चिक लग्न वृश्चिक नवांश में हुआ। वृश्चिक लग्न वाले जातक उत्तम कदकाठी के होते हैं व वर्गोत्म नवांश होने से आप भाग्यशाली भी रहीं। आपके साथ एक बडा़ ही खूबसूरत संयोग है कि लग्न व राशि मीन दोनों ही जल तत्व प्रधान राशि है। एक कुशल अभिनेत्री के लिए नृत्य आना आवश्यक होता है व अधिकांश अभिनेत्रियाँ नृत्य में प्रवीण भी होती है और यदि नहीं हो तो नृत्य सिखना ही पड़ता है। आपके पास यह गुण बहुत उत्तम है, तभी तो आपने तेजाब में 'एक-दो-तीन' वाले गाने पर दर्शकों को खूब दीवाना बनाया और इसी प्रकार 'धक्-धक् करने लगा, मोरा जियरा डरने लगा' में अपने नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया। नृत्य के लिए जल तत्व प्रधान राशि व लग्न हो तो सोने पर सुहागा वाली कहावत चरितार्थ हो जाती है। सो आपको दोनों का ही संयोग मिला है।
किसी भी सफल अभिनेत्री के लिए शुक्र का शुभ होना अति आवश्यक है। सो आपके जन्म लग्न के पंचम, मनोरंजन भाव में उच्च का शुक्र विराजमान है तो चतुर्थ भाव जनता व तृतीय भाव पराक्रम का स्वामी शनि व भाग्य का मालिक चन्द्र के साथ है। और यही कारण फिल्मों में आपकी सफलता का राज रहा। लग्नेश मंगल स्वराशि का षष्ट भाव में होने से आपका प्रतिद्वंद्वि होते हुए भी आपके प्रभाव को खत्म नहीं कर पाया, क्योंकि मंगल षष्ट भाव में शत्रुहन्ता था। सप्तम भाव पति का होता है, अतः सप्तमेश शुक्र उच्च का होकर चन्द्र व शनि के साथ होने से आपके पति चिकित्सा जगत से जुड़े हुए है। शुक्र-शनि व चन्द्र मिल जाए तो सुन्दरता का भी संबंध बनाता है। यह तो आपकी पत्रिका का विवेचन हुआ। अब देखें कि आपका आगे का फिल्मी सफर कैसा रहेगा? इस समय शनि का गोचरीय भ्रमण कन्या से चल रहा है व लग्न पर उसकी शत्रु दृष्टि पड़ रही है जो 16.11.2011 तक रहेगी। यह समय आपके लिए फिल्मी सफर में उत्तम नहीं कहा जा सकता। गुरु का गोचरीय भ्रमण मीन से अवश्य किसी ना किसी रूप में सहायक रह सकता है। आपकी अनेक फिल्में सुपर हीट रही, जिनमें विनोद खन्ना के साथ दयावान, अनिल कपूर के साथ तेजाब, सलमान के साथ हम आपके हैं कौन आदि...। लेकिन अब विशेष लाभ की आस नहीं है।