• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार रिव्यू
  4. Maruti Suzuki recalls 87,599 units of S-Presso and Eeco to replace defective steering tie rod
Written By
Last Modified: सोमवार, 24 जुलाई 2023 (20:02 IST)

Maruti Suzuki को रिकॉल करनी पड़ीं 87,599 गाड़ियां, इस खराबी के कारण कारों को वापस मंगाया

Maruti Suzuki को रिकॉल करनी पड़ीं 87,599 गाड़ियां, इस खराबी के कारण कारों को वापस मंगाया - Maruti Suzuki recalls 87,599 units of S-Presso and Eeco to replace defective steering tie rod
Maruti Suzuki recalls 87,599  Cars : मारुति ने S-Presso, Eeco को री-कॉल करने का फैसला लिया है। खबरों के मुताबिक दोनों मॉडल्स की कुल 87,599 यूनिट वापस मंगाई गई है। इन कारों को 5 जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के मॉडल को रीकॉल करने का फैसला लिया गया है। पार्ट में कमी के चलते कार के मॉडल्स को रीकॉल करने का फैसला लिया गया है।
 
एस-प्रेसो के अलावा मारुति की ईको कार में परेशानी का अंदेशा है, इसलिए कंपनी ने जुलाई 2021 से 15 फरवरी 2023 के बीच तैयार हुईं दोनों कारों को वापस बुलाया है। बीएसई को दी गई जानकारी अनुसार कंपनी ने बताया कि इन कारों की स्टेयरिंग टाई रॉड में खामी है।

इसके चलते चालक को हैंडलिंग में समस्या का सामना करना पड़ सकता है। मारुति सुजुकी के मुताबिक कार मालिकों को मारुति सुजुकी की ऑथोराइज्ड डीलर वर्कशॉप्स से खराब पार्ट्स को बदलने के बारे में जानकारी फोन के जरिए दी जाएगी। उस समय कंपनी कार के वैक्यूम पंप (ब्रेक फंक्शन में मदद देने वाला पुर्जा) में खराबी को कारण बताया है। Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
मणिपुर में केंद्रीय मंत्री आरके रंजन सिंह के आवास पर फिर हुआ हमला