गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. ऑटो मोबाइल
  3. कार न्यूज़
  4. everything you need to know about the facelifted tata nexon ev in hindi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 सितम्बर 2023 (19:53 IST)

Nexon EV facelift launched : Tata ने लॉन्च किया Nexon का EV मॉडल, मिलेगी 465km की रेंज, सिर्फ इतनी है कीमत

tata nexon ev
Nexon EV facelift launched :  कंपनी टाटा मोटर्स की सहायक इकाई टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने आज गैजेट ऑन व्हील ‘ऑल-न्‍यू नेक्सन डॉट ईवी’ लॉन्च कर दी है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 14.74 लाख रुपए से लेकर 19.94 लाख रुपए तक है। कंपनी के मुताबिक कार में 465km की रेंज मिलेगी। 
    
कौनसी मोटर लगी है : Nexon.ev के मीडियम रेंज (MR) डेरिवेटिव में 30 kWh बैटरी पैक मिलता है, जिसके साथ 127 bhp और 215 Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर है। यह सेटअप सिंगल फुल चार्ज पर 325 किमी की रेंज दे सकता है। Nexon.ev के लॉन्ग रेंज (LR) डेरिवेटिव में बड़ा 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है, जो 143 bhp और 215 Nm जनरेट करने वाली इलेक्ट्रिक मोटर को पावर देता है। यह सिंगल-चार्ज पर 465 किमी की रेंज दे सकता है।
 
गेम चेंजर साबित होगी नई नेक्सन : नेक्सन में नए-नए फीचर पेश किए गए हैं। इन्‍हें गैजेट्स के माध्यम से आसानी से एक्‍सेस किया जा सकता है, जो कि एक असली गेमचेंजर के तौर पर नई नेक्सन डॉट ईवी का हॉलमार्क है। इसका निर्माण टाटा डॉट ईवी की स्थिरता, सामुदायिकता और तकनीक के ब्रांड मूल्‍यों के आधार पर किया गया है। यह तीन अलग-अलग बनावट-इंपावर्ड, फियरलेस और क्रिएटिव में मिलेगी। इससे यह अलग-अलग उपभोक्ताओं के व्य़क्तित्व और लाइफस्टाइल की झलक पेश करता है।
 
ये हैं खास फीचर्स : V2V (वाहन से वाहन चार्ज) और V2L (वाहन से लोड) फीचर शामिल हैं। कार में 31.24 सेमी (12.3 इंच) अल्ट्रा-हाई डेफिनिशन (एचडी) टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट दिया गया है, जो सेगमेंट में सबसे बड़ा है। साथ ही हरमन के ऑडियोवॉरएक्स और 9 हाई क्वालिटी जेबीएल स्पीकर के साथ केबिन में शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस मिलने वाला है। इसमें बड़ा 26.03 सेमी (10.25 इंच) हाई डेफिनिशन फुल्ली रि-कॉन्फ़िगरेबल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो मल्टी डायल व्यू देता है। 
 
सेफ्टी फीचर्स भी हैं खास : ऑल न्यू Nexon.ev में 6 एयरबैग स्टैंडर्ड दिए गए हैं. इसमें आई-वीबीएसी के साथ ईएसपी को पूरी रेंज में स्टैंडर्ड कर दिया गया है। ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी दिया गया है। कार में पार्किंग को आसान बनाने के लिए ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर के साथ 360o सराउंड व्यू कैमरा सिस्टम मिलता है।
 
60 से ज्यादा फीचर्स : इलेक्ट्रिक वाहन के साथ भारत में अपनी तरह का पहला ऐप स्टोर आर्केडडॉटईवी पेश किया गया है। इससे यूजर अपने मनपसंद वीडियो देख सकते हैं, अपनी प्रॉडक्टिविटी बढ़ा सकते हैं, दिशाओं का पता लगा सकते हैं। गेम्स ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और ओटीटी पर प्रोग्राम देख सकते हैं।

कार चार्ज हो रही हो तो कॉन्फ्रेंस कॉल अटेंड किया जा सकता है। यह 4 वॉयस असिस्टेंट ऑफर करता है, जो ग्राहकों की तरह-तरह की जरूरतों को पूरा कर सकते है। टाटा की अपनी जेड कनेक्ट कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी को अपग्रेड किया गया है। इसमें 60 से ज्यादा फीचर्स हैं। इसमें रिमोट कंट्रोल कार फंक्शंस भी शामिल हैं। Edited by:  Sudhir Sharma