हाईटेक हुआ रेलवे, मोबाइल से भी ई-टिकट...
नई दिल्ली। अब आप अपने मोबाइल से भी रेल टिकटो की बुकिंग करके ई-टिकट प्राप्त कर सकते हैं। रेल मंत्री पवन कुमार बंसल ने मंगलवार को लोकसभा में वर्ष 2013-14 के लिए रेल बजट पेश करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने यह भी बताया कि अब यात्रियो को उनके मोबाइल पर टिकटों के आरक्षण के संबंध में अलर्ट एसएमएस के द्वारा जानकारी मिलेगी।बंसल ने बताया कि इंटरनेट से टिकट बुक कराने के लिए समय में भी बदलाव किया जा रहा है। अब यात्री आधी रात के बाद 12.30 से ही इंटरनेट पर टिकट बुक करा सकेंगे। अभी यात्री सुबह 5.30 से रात 11.30 बजे तक इंटरनेट पर टिकट बुक करा पाते हैं। उन्होंने बताया कि रेल सूचना प्रणाली में और अधिक रेलगाड़ियों को शामिल किया जाएगा और इंटरनेट टिकट बुकिंग की गति को तेज बनाया जाएगा। अभी प्रति मिनट 2000 ई टिकट निकल पाते हैं। इसे बढ़ाकर 7200 किया जाएगा।बंसल ने बताया कि इंटरनेट बुकिंग के दौरान अब अधिक संख्या में यात्री इसका इस्तेमाल कर पाएंगे। पहले एक ही समय में 40 हजार यात्री एक साथ इंटरनेट टिकट प्रणाली का इस्तेमाल करते थे। अब 1.20 लाख यात्री इस प्रणाली का फायदा उठा पाएंगे। (वार्ता)