मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2010-11
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2010 (16:12 IST)

कृषि के लिए 13,805.82 करोड़ का प्रावधान

बजट 2010
सरकार ने वित्त वर्ष 2010-11 के लिए कृषि संबंधी कार्यों हेतु 13,805.82 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

लोकसभा में आज 2010-11 का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी ने कहा कि इसमें से 6,722 करोड़ रुपए की राशि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के लिए होगी।

इसके अलावा वर्षा पोषित क्षेत्र विकास कार्यक्रम के लिए 10 करोड़ रुपए, पौध संरक्षण के लिए 58.78 करोड़ रुपए, खाद एवं उर्वरक के लिए 40 करोड़ रुपए, फसल बीमा के लिए 1,050 करोड़ रुपए तथा लघु सिंचाई के लिए 1,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। (भाषा)