गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Story and Synopsis of Tiger shroffs Baaghi2
Written By

बागी 2 : मूवी प्रिव्यू

बागी 2 : मूवी प्रिव्यू - Story and Synopsis of Tiger shroffs Baaghi2
बैनर : नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट, फॉक्स स्टार स्टूडियोज़ 
निर्माता : साजिद नाडियाडवाला 
निर्देशक : अहमद खान
संगीत : मिथुन, आर्को प्रावो मुखर्जी, गौरव रोशिन, संदीप शिरोडकर, दर्शन कुमार 
कलाकार : टाइगर श्रॉफ, दिशा पटानी, मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा, प्रतीक 
रिलीज डेट : 30 मार्च 2018 
 
नेहा के बच्चे का अपहरण हो गया है और वह मुसीबत में है। कोई सुराग नहीं है। ऐसे समय उसे याद आती है अपने एक्स लवर रॉनी की। रॉनी आर्मी ऑफिसर है। 
 
नेहा उससे मिलती है और सारी बात बताती है। रॉनी को कुछ अहम सुराग हाथ लगते हैं और वह पहुंच जाता है गोआ। वहां उसका मुकाबला होता है ड्रग सरगनाओं से, रशियन माफिया से और खून के प्यासे गुंडों से। 


 
जबरदस्त स्टंट्स, चेज़ सीक्वेंसेस, बम विस्फोट, हवाई हमलों के लार्ज-स्कैल एक्शन सीक्वेंसेस जो आपको हैरत में डाल देंगे, रॉनी की इस कहानी में देखने को मिलेंगे। 
 
यह फिल्म बागी का सीक्वल है, जो 2016 में रिलीज हुई थी। 
ये भी पढ़ें
बागी 2... क्या होगा बॉक्स ऑफिस पर?