गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. खुल जा सिम सिम
  4. Sunny Deol, Shammi Kapoor, Betaab, Prediction
Written By
Last Modified: सोमवार, 19 अक्टूबर 2020 (12:37 IST)

सनी देओल के बारे में शम्मी कपूर ने क्या की थी भविष्यवाणी?

सनी देओल
यह बात उस समय कि है जब सारे फिल्म स्टार्स अपने बेटों को फिल्मों में लांच कर रहे थे। इसे देखते हुए धर्मेन्द्र ने अपने बेटे सनी देओल को लांच करने के लिए ‘बेताब’ (1983) फिल्म का निर्माण शुरू किया।
 
फिल्म में एक विशेष भूमिका निभाने के लिए धर्मेन्द्र ने शम्मी कपूर को राजी कर लिया। वैसे भी कपूर्स से धरम पाजी के बेहतरीन संबंध है। फिल्म की शूटिंग के दौरान सनी देओल को शम्मी ने बारीकी से अभिनय करते देखा। सनी से वे बेहद प्रभावित हुए।


 
फिल्म की शूटिंग के दौरान ही उन्होंने एक पत्रकार को कहा कि मेरे शब्दों को नोट करके रख लीजिए। मैं ‍भविष्यवाणी करता हूं कि यह लड़का बड़ा स्टार बनेगा और बहुत आगे जाएगा। 
 
बेताब रिलीज हुई और बॉक्स ऑफिस पर बेहद सफल साबित हुई। सनी देओल इस फिल्म के बाद स्टार बन गए और लंबी इनिंग अभी भी खेल रहे हैं। सनी के बारे में शम्मी की गई भविष्यवाणी सच साबित हुई।