मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. YRKKH actress Samridhii Shukla Shares Disturbing Face Burn Photos And Video
Last Modified: बुधवार, 20 नवंबर 2024 (12:16 IST)

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम समृद्धि शुक्ला के साथ हुआ हादसा, शूटिंग के दौरान जला चेहरा

YRKKH actress Samridhii Shukla Shares Disturbing Face Burn Photos And Video - YRKKH actress Samridhii Shukla Shares Disturbing Face Burn Photos And Video
टीवी सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभिरा का किरदार निभाकर एक्ट्रेस समृद्धि शुक्ला ने खास जगह बनाई है। हाल ही में समृद्धि को लेकर ऐसी खबर सामने आई है, जिसकी वजह से फैंस चिंतित हो गए हैं। बताया जा रहा है कि किचन में शूट के दौरान उनके हाथ और चेहरा जल गया है।
 
समृद्धि शुक्ला ने अपने साथ हुए हादसे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस के चेहरे पर जलने के कई निशान नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे और हाथों पर पड़े बर्न मार्क्स साफ दिखाई दे रहे हैं। हालांकि ये तस्वीरें और हादसा एक्ट्रेस के पिछले शो के दौरान का है।
 
समृद्धि शुक्ला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उनके चेहरे और होंठों के नीचे जलने के निशान दिखाई दे रहे हैं। साथ ही एक वीडियो और वीडियो में वह एक सीन को शूट कर रही हैं तभी अचानक गर्म खौलता हुआ तेल उनके चेहरे पर आ गिरा। इस 
 
शो के एक्टर समृद्धि ने बताया कि शो के दौरान कर्लिंग आयरन का उपयोग करते समय वह घायल हो गई, जिसके कारण उनके चेहरे, उनकी नाक के आसपास और होठों के नीचे निशान हो गए हैं। यह हादसा किचन में शूट करते समय हुआ। 
 
समृद्धि शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत शो 'सावी की सवारी' से की थी। राजन शाही के मशहूर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अभीरा का लीड रोल निभाकर समृद्धि को घर-घर में पहचान मिली।
ये भी पढ़ें
एआर रहमान और सायरा के तलाक पर तीनों बच्चों का रिएक्शन आया सामने