मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. AR Rahmans wife Saira Banu announces separation after 29 years of wedding
Last Updated : बुधवार, 20 नवंबर 2024 (11:06 IST)

शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए एआर रहमान, बोले- ग्रैंड 30 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे...

AR Rahmans wife Saira Banu announces separation after 29 years of wedding - AR Rahmans wife Saira Banu announces separation after 29 years of wedding
ऑस्कर विजेता म्यूजिशियन एआर रहमान की पर्सनल लाइफ में भूचाल आ गया है। एआर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग होने जा रहे हैं। कपल के वकील ने एक स्टेटमेंट जारी करके इसकी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि रहमान और सायरा ने तलाक लेने का फैसला किया है।
 
वकील वंदना शाह की तरफ से जारी एक बयान के अनुसार, शादी के कई साल बाद सायरा और उनके पति एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में काफी भावनात्मक तनाव के बाद लिया गया है।
 
आगे लिखा है, एक-दूसरे के प्रति अपने गहरे प्यार के बावजूद कपल ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच एक ऐसी खाई पैदा कर दी जिसे कोई भी पक्ष इस समय कम कर पाने में सक्षम नहीं है। सायरा ने इस बात पर जोर दिया कि उन्होंने ये निर्णय दर्द और पीड़ा के कारण लिया है। वो अपने जीवन के इस कठिन चैप्टर से गुजर रही हैं।
 
वहीं एआर रहमान ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा, हम ग्रैंड 30 तक पहुंचने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सभी चीजें, ऐसा लगता है, चीजों का अंत बड़ा अनदेखा होता है। यहां तक कि ऊपर वाले का तख्त भी टूटे हुए दिलों के भार से कांप उठता है। 
 
उन्होंने लिखा, फिर भी हम इस बिखराव में कोई अर्थ खोजने की कोशिश करते हैं, तब भी जब शायद इन टुकड़ों को कभी दोबारा जोड़ा ना जा सके। जब हम इस नाजुक वक्त से गुजर रहे हैं, ऐसे में आपके सपोर्ट और हमारी निजता का सम्मान करने के लिए शुक्रिया दोस्तों
 
बता दें कि एआर रहमान ने 12 मार्च 1995 को सायरा संग निकाह किया था। दोनों की शादी रहमान की मां ने फिक्स की थी। रहमान और सायरा की दो बेटियां खतीजा, रहीमा और एक बेटा अमीन है। 
ये भी पढ़ें
बिन शादी के एक बेटे के पिता हैं तुषार कपूर, जानिए क्या है एक्टर का मैरिज प्लान