सोमवार, 30 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. yash film kgf chapter 2 new song sultan released
Written By
Last Modified: बुधवार, 13 अप्रैल 2022 (13:54 IST)

यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' से रिलीज हुआ जबरदस्त सॉन्ग 'सुल्तान'

यश की 'केजीएफ चैप्टर 2' से रिलीज हुआ जबरदस्त सॉन्ग 'सुल्तान' | yash film kgf chapter 2 new song sultan released
साउथ स्टार यश की फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 14 अप्रैल 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं फिल्म की रिलीज से पहले मेकर्स ने प्रशंसकों को खुश और उत्साहित करने के लिए फिल्म से एक सिंगल जारी किया है।

 
केजीएफ चैप्टर 2 का गाना 'सुल्तान' रिलीज हो गया है और सुनने में काफी मजेदार है। यश के आकर्षण ने पहले से ही फिल्म और फिल्म के गाने में दर्शकों को लुभा लिया है। फिल्म का यह फास्ट पेस्ड ट्रैक एनर्जी से भरपूर है। फिल्म के गाने को शब्बीर अहमद द्वारा लिखे गए हैं और ऐसा कहा जा रहा है कि केजीएफ चैप्टर 2 में की प्लेलिस्ट काफी अच्छे तरीके से तैयार की गई है।
 
14 अप्रैल, 2022 को कन्नड़, तेलुगु, हिंदी, तमिल और मलयालम में देशभर में रिलीज होने वाली केजीएफ चैप्टर 2 प्रशांत नील द्वारा लिखित और निर्देशित है, जो सबसे अधिक डिमांड में रहने वाले निर्देशकों में से एक है। इसे होम्बले फिल्म्स के बैनर तले विजय किरागंदूर द्वारा निर्मित किया गया है। 
 
फिल्म को उत्तर-भारतीय बाजारों में रितेश सिधवानी और फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट और एए फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत किया जा रहा है। एक्सेल ने दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा, दिल धड़कने दो और गली बॉय जैसी सुपरहिट फिल्में दी हैं।
 
ये भी पढ़ें
जूता चुराई की रस्म में रणबीर कपूर सालियों को देंगे इतना शगुन, पहले से किया तय!