मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Will Bobby Deol son Aryaman make his bollywood debut
Written By
Last Updated : मंगलवार, 26 नवंबर 2019 (16:32 IST)

करण देओल के बाद बॉबी के बेटे आर्यमन भी रखेंगे बॉलीवुड में कदम? एक्टर ने बताया

करण देओल के बाद बॉबी के बेटे आर्यमन भी रखेंगे बॉलीवुड में कदम? एक्टर ने बताया - Will Bobby Deol son Aryaman make his bollywood debut
सनी देओल के बेटे करण देओल ने हाल ही में फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ के जरिये बॉलीवुड में अपना कदम रखा है। इसके बाद से ही फैंस यह जानने को उत्सुक हैं कि बॉबी देओल के बेटे आर्यमन बॉलीवुड में कब कदम रखेंगे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान जब बॉबी देओल से आर्यमान के बॉलीवुड एंट्री के बारे में पूछा गया, तो आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।
 


बॉबी देओल ने कहा, “मेरा बेटा अभी मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है और उसका झुकाव अभी शिक्षा की तरफ है। मुझे गर्व है कि मेरे बेटे को शिक्षा से प्यार है और मैं चाहता हूं कि जिस पेशे में वह जाना चाहता है उसके बारे में व्यापक तौर पर सोचे।”
 


उन्होंने आगे कहा, “मैं जानता हूं कि एक दिन मेरा बेटा जरूर एक्टर बनना चाहेगा। लेकिन वो एक्टर बनेगा या नहीं, इसके बारे में पक्का नहीं बता सकता। वो अभी सिर्फ 18 साल का है, वो जिस चीज में जाना चाहता है जा सकता है।”
 

बता दें कि आर्यमन इसी साल जून में 18 साल के हुए हैं। अपने गुड लुक्स के कारण आर्यमन सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं। बॉबी अक्सर आर्यमन के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं, जो वायरल हो जाती हैं।
 


वर्क फ्रंट की बात करें तो बॉबी देओल आखिरी बार ‘हाउसफुल 4’ में नजर आए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है।
ये भी पढ़ें
Smart Doctor की Smart सलाह : मजेदार है JOKE