शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when salman khan called aayush sharma weird person
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (14:33 IST)

इस वजह से सलमान खान ने लगाई थी आयुष शर्मा को फटकार, बोला था- तू बड़ा अजीब इंसान है

इस वजह से सलमान खान ने लगाई थी आयुष शर्मा को फटकार, बोला था- तू बड़ा अजीब इंसान है - when salman khan called aayush sharma weird person
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म 'अंतिम : द फाइनल ट्रूथ' को सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में सलमान अपने जीजा आयुष शर्मा संग नजर आने वाले हैं। इन दिनों दोनों ही इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं।

 
हाल ही में सलमान खान, आयुष शर्मा और फिल्म की अन्य स्टारकास्ट 'द कपिल शर्मा शो' में पहुंचे। इस दौरान सभी ने जमकर मस्ती-मजाक की। कपिल शर्मा ने आयुष से कई मजेदार सवाल भी पूछे। 
 
कपिल शर्मा ने आयुष से पूछा, घर पर सलमान से आप फैमिली मेंबर की तरह मिलते हैं, लेकिन सेट पर उनसे मिलने पर क्या फर्क महसूस होता है? इस पर आयुष शर्मा कहते हैं- बहुत ज्यादा फर्क है। हर दूसरे दिन उनसे मिलने जाता हूं और हंसी-मजाक करके लौट आता हूं। 
 
आयुष कहते हैं, एक बार ऐसा हुआ था कि अर्पिता घर से बाहर गई हुई थी मैं सलमान भाई से मिलने गया था। भाई ने बोला- तू बड़ा अजीब इंसान है। तू बार-बार यहां क्यों आता है? इतना सुनते ही शो में ठहाके गूंजने लगे। 
 
फिल्म 'अंतिम' में आयुष शर्मा गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। वहीं सलमान खान एक सिख पुलिस ऑफिसर के किरदार में दिखेंगे। फिल्म 26 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना द्वारा अभिनीत, 'अंतिम: द फाइनल ट्रूथ' महेश मांजरेकर द्वारा निर्देशित है।
 
ये भी पढ़ें
सब्जी वाले की डायरी ने उड़ाए सबके होश : लोटपोट कर देगा यह Joke