मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. taarak mehta ka ooltah chashmah rita reporter aka priya ahuja got married again
Written By
Last Modified: शनिवार, 20 नवंबर 2021 (13:02 IST)

'तारक मेहता' की इस एक्ट्रेस ने दोबारा रचाई शादी, वायरल हो रही तस्वीरें

'तारक मेहता' की इस एक्ट्रेस ने दोबारा रचाई शादी, वायरल हो रही तस्वीरें - taarak mehta ka ooltah chashmah rita reporter aka priya ahuja got married again
टीवी का सबसे पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' लगभग हर घर में पसंद किया जाता है। इस शो के सभी कलाकारों ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वहीं अब इस शो की एक इन दिनों दोबारा शादी रचाने की वजह से सुर्खियों में हैं। 

 
शो में रीटा रिपोर्टर का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस प्रिया आहूजा अपने निर्देशक पति मालव राजदा संग दोबारा शादी की है। प्रिया और मालव की शादी को हाल ही में 10 साल पूरे हुए हैं। ऐसे में इस खास मौके पर दोनों एकबार फिर एक-दूसरे से किए वादें याद करना चाहते थे। 
 
प्रिया और मालव की शादी की कई खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। उनकी इस शादी में उनका 2 साल का बेटा भी शामिल हुआ था। तारक मेहता की स्टारकास्ट भी प्रिया और मालव की शादी में शामिल हुई। 
 
एक इंटरव्यू के दौरान प्रिया आहूजा ने अपनी शादी को लेकर कई खुलासे भी किए थे। उन्होंने कहा कि इस बार वह बहुत ही खूबसूरत पेस्टल रंग के आउटफिट में नजर आने वाली हैं। उनकी पहली शादी की साड़ी भी बहुत सिंपल और हल्की थी। इस बार वह एक सुंदर लेकिन कम हेवी ड्रेस में नजर आएंगी।
 
प्रिया के पति मालव राजदा सीरियल तारक मेहता का उल्टा चश्मा के चीफ डायरेक्टर है। दोनों सेट पर ही मिले थे और फिर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। 19 नवंबर, 2011 को वे दोनों शादी के बंधन में बंध गए। दोनों एक बेटे के माता-पिता है। 
 
ये भी पढ़ें
शादी से पहले इस बात को लेकर कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बीच हुई लड़ाई!