शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. vicky kaushal and sara ali khan cast in anees bazmees next film
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 नवंबर 2019 (14:14 IST)

अनीस बज्मी की फिल्म में विक्की कौशल संग रोमांस करेंगी सारा अली खान!

अनीस बज्मी की फिल्म में विक्की कौशल संग रोमांस करेंगी सारा अली खान! | vicky kaushal and sara ali khan cast in anees bazmees next film
सारा अली खान ने बीते साल केदारनाथ से बॉलीवुड में कदम रखा था और उसके बाद से वो लगातार खबरों में बनी हुई हैं। केदारनाथ और सिम्बा जैसी बैक टू बैक दो सुपरहिट फिल्में देने के बाद सारा अली खान इस समय हर फिल्म निर्माता की पहली पसंद बनी हुई हैं।

खबर आ रही है कि निर्देशक अनीस बज्मी ने सारा को अपनी अगली रोमांटिक-कॉमिडी फिल्म के लिए साइन किया है। इस फिल्म में सारा के ऑपोजिट विक्की कौशल नजर आएंगे। हालांकि अभी तक सारा और विक्की कौशल की तरफ से इस फिल्म को लेकर कोई ऑफिशल कन्फर्मेशन नहीं आया है।
 
खबरों के अनुसार अपनी इस फिल्म के लिए अनीस बज्मी एक यंग और फ्रेश कास्ट चाहते थे। विक्की इस फिल्म के लिए हामी भर चुके हैं। वहीं अनीस ने इस फिल्म के सारा को लेने का इसलिए मन बनाया क्योंकि उन्हें लगता है कि सारा एक दमदार परफॉर्मर हैं और अभी तक लोगों ने उनकी कॉमिकल साइड नहीं देखी है।
 
वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान जल्द ही 'कुली नंबर 1' के रीमेक और इम्तियाज अली की 'लव आज कल 2' में नजर आएंगी। वहीं विक्की कौशल के पास 'ऊधम सिंह', सैम मानेकशॉ की बायोपिक और 'भूत-पार्ट 1 द हॉन्टेड शिप' जैसी फिल्में हैं।
ये भी पढ़ें
आज कल मैं 'लाइट' खा रही हूं : super hit है यह हंसगुल्ला