सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan wants to work with sarah ali khan and jhanvi kapoor
Written By

वरुण धवन करना चाहते हैं इन दो नई हीरोइंस के साथ काम

वरुण धवन करना चाहते हैं इन दो नई हीरोइंस के साथ काम - varun dhawan wants to work with sarah ali khan and jhanvi kapoor
स्टार किड्स सारा अली खान और जाह्नवी कपूर ने इस साल बॉलीवुड मे डेब्यू किया है। जाह्नवी कपूर की पहली ही फिल्म धड़क हिट साबित हुई वहीं, सारा ने भी अपनी पहली फिल्म केदारनाथ में उनके काम को फैंस से लेकर क्रिटिसक्स तक हर कोई सराहा रहा हैं। इन दोनों अभिनेत्रियों के बॉलीवुड के चॉकलेटी हीरो वरुण धवन भी फैन बन गए हैं। 
 
हाल ही में वरुण ने यह बात जाहिर की है कि वो सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ काम करना चाहते हैं। वरुण इन दिनों हैदराबाद में आलिया भट्ट के साथ फिल्म कलंक की शूटिंग में बिजी हैं। वरुण से इंस्टाग्राम अकाउंट पर जब एक फैंस पूछा कि वो आने वाले समय में किन एक्ट्रेस के साथ काम करना चाहते हैं, जिसके जवाब में वरुण ने कहा कि सारा और जाह्नवी बहुत अच्छा काम कर रही हैं। आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव के साथ भी मैं काम करना चाहूंगा।
 
वहीं, अपनी अगली फिल्म के बारे में वरुण ने कहा कि वो जल्द ही रेमो डीसूजा के साथ एक डांस बेस्ड फ़िल्म करने वाले हैं जिमसें डांसर और कोरियोग्राफर धर्मेश, पुनीत, शक्ति और सलमान भी होंगे। वरुण ने बताया कि इस फिल्म का म्युजिक कमाल का होगा और एक डांस नंबर कैटरीना कैफ का भी होने वाला है और ऐसे कई सरप्राइज़ आने वाले दिनों में सामने आने वाले हैं।
 
फिल्म कलंक के बारे में बात करते हुए वरुण ने कहा कि मैंने इस फ़िल्म के लिए बहुत मेहनत की है। अच्छी बॉडी बनाने से लेकर बहुत सारे इमोशन्स से यह फिल्म बनाई जा रही है। यह मेरे करियर की हाईएस्ट बजट फिल्म है। 
 
कलंक 19 अप्रैल 2019 को रीलीज होगी। इस फिल्म में माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा, आदित्य रॉय कपूर, कुणाल खेमू और संजय दत्त भी हैं। इस फिल्म को अभिषेक वर्मन निर्देशित कर रहे हैं और करण जौहर और साजिद नाडियाडवाला इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें
अनुष्का से छोटा रोल होने के बावजूद कैटरीना ने इस वजह से साइन की ज़ीरो