शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. varun dhawan and shraddha kapoor dance on 90s popular old song track in abcd 3
Written By

एबीसीडी 3 में 90 के दशक के हिट गाने पर झूमेंगे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर!

वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की अपकमिंग फिल्म एबीसीडी 3 में इस सीरीज की पिछली फिल्म के गाने बेजुबां को नए रंग, नए तेवर के साथ फिल्माया जाएगा। इसके साथ ही फिल्म में 90 के दशक के एक गाने को भी शामिल किया जाएगा।

एबीसीडी 3 में 90 के दशक के हिट गाने पर झूमेंगे वरुण धवन और श्रद्धा कपूर! - varun dhawan and shraddha kapoor dance on 90s popular old song track in abcd 3
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘एबीसीडी 3’ को लेकर काफी व्यस्त हैं। जब से यह फिल्म फ्लोर पर आई है तब से हर दिन इस फिल्म से जुड़े नए-नए अपडेट्स आ रहे हैं।
 
एबीसीडी 3 भी इस सीरीज की दो फिल्मों की तरह ही डांसिंग कम्पटीशन पर बेस्ड है। पिछले दिनों ही फिल्म के सेट से वरुण धवन का लुक सामने आया था। खबरों के अनुसार इस फिल्म में श्रद्धा कपूर एक पाकिस्तानी डांसर के किरदार में नजर आएंगी। फिल्म के क्लामेक्स सीन को लंदन में फिल्माने की तैयारी भी हो रही है।
 
अब एबीसीडी 3 से जुड़ी हुई एक और खबर सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एबीसीडी 2 के गाने बेजुबां को ‘एबीसीडी 3’ में नए रंग, नए तेवर के साथ फिल्माया जाएगा। इस गाने में पिछली बार की तरह वरुण धवन और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में दिखी देंगे। इसके साथ ही फिल्म में 90 के दशक के एक गाने को भी शामिल किया जाएगा। इस गाने को मशहूर पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा अपनी आवाज देंगे।
 
हालाँकि अब तक इस गाने का नाम सामने नहीं आया है। फिल्म के पहले शेड्यूल की शूटिंग पंजाब में पूरी हो चुकी हैं। एबीसीडी 3 की ज्यादा तरह शूटिंग लंदन में होने वाली है। इस फिल्म की पूरी टीम शूटिंग के लिए 10 फरवरी को लंदन रवाना होने वाली है।
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी का फिल्म सूर्यवंशी को लेकर बड़ा खुलासा