गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shraddha kapoor met her special fan 13 year old soumya shaikh at hospital
Written By

बुर्का पहन अपनी नन्ही फैन से अस्पताल मिलने पहुंचीं श्रद्धा कपूर, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ

श्रद्धा कपूर टीबी की बीमारी से जूझ रही 13 साल की लड़की सौम्या शेख मिलने बुर्का पहन अस्पताल गईं

बुर्का पहन अपनी नन्ही फैन से अस्पताल मिलने पहुंचीं श्रद्धा कपूर, फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफ - shraddha kapoor met her special fan 13 year old soumya shaikh at hospital
बॉलीवूड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने फिल्मों में अपने अभिनय से काफी लोगों का दिल जीता है। लेकिन इस बार उन्होंने फिल्मों से हटकर रियल लाइफ में ऐसा काम किया है कि लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।
 
हाल ही में श्रद्धा कपूर टीबी की बीमारी से जूझ रही 13 साल की लड़की सौम्या शेख से मिलने मुंबई के केम अस्पताल पहुंच गईं। सौम्या की ये इच्छा थी कि वो अपनी पसंदीदा अभिनेत्री श्रद्धा कपूर से मिलना चाहती हैं। जैसे ही इस बच्ची की विश का पता अस्पताल वालों को चला तो उन्होंने तुरंत श्रद्धा कपूर को ट्वीट कर ये बात उन तक पहुंचाई।
 
श्रद्धा ने इस ट्वीट का तुरंत जवाब देते हुए लिखा कि, मैं उस बच्ची से मिलना चाहती हूं। मुझे बताइए मुलाकात कैसे हो सकती है। श्रद्धा अपने बिजी शेड्यूल से समय निकालकर उस बच्ची से मिलने अस्पताल पहुंचीं लेकिन वो किसी बॉडीगार्ड को लिए बिना ही वहां पहुंचीं। वो बुर्का पहनकर वहां गई थीं।
 
श्रद्धा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर सौम्या शेख के साथ तस्वीर भी शेयर की और साथ ही कैप्शन में लिखा, मैं आज बहुत खुश हूं क्योंकि कि मैं सौम्या से अस्पताल जाकर मिल पाई। इतनी प्यारी नन्ही परी है। मैं उसके जल्द ठीक होने की प्रार्थना करती हूं। उन्होंने आगे ये भी लिखा कि अगर वो किसी तरह की मदद उसकी कर सकेंगी तो जरूर करना चाहेंगी।
ये भी पढ़ें
दिल तो कर रहा है कि तुझे पाकिस्तान फेंक आऊं : मजेदार है यह चुटकुला