शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Varun Dhawan, Alia Bhatt, Kalank, Karan Johar
Written By

नाइट ट्रेनिंग... कलंक वरुण के लिए डबल मजा

वरुण धवन
एक्टर वरुण धवन का कहना है कि वर्षों बाद उन्हें आने वाली फिल्म 'कलंक' में एक रोमांचक भूमिका मिली है जिसके ट्रेनिंग के लिए वे बेहद उत्साहित हैं। वरुण ने हाल ही में अपनी एक वीडियो शेयर की है जिसमें वे जिम में वर्कआउट करते नज़र आ रहे हैं। 
 
इस वीडियो पर वरुण धवन ने कैप्शन लिखा कि कलंक के लिए नाइट ट्रेनिंग। वर्षों बाद मुझे एक कैरेक्टर मिला जिसकी ट्रेनिंग के लिए मैं बहुत उत्साहित हूं। इसमें मास्टर होने के लिए मुझे समय लगा था। 
 
इसके पहले वरुण ने कहा था कलंक एक ऐसी फिल्म है जिसे करण 15 साल पहले निर्देशित करना चाहते थे। अब 15 साल बाद वे अपना सपना पूरा करेंगे। मैं बहुत खुशनसीब हूं कि मैं करण की इस ड्रीम फिल्म का एक हिस्सा हूं जिसे अभिषेक निर्देशित कर रहे हैं। साजिद नडियादवाला के साथ मेरी तीसरी फिल्म करने को लेकर खुश हूं। कलंक में संजय दत्त, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य राय कपूर भी हैं। 
 
वरुण फिर से आलिया के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। दोनों ने इससे पहले स्टुडेंट ऑफ द ईयर, बद्रीनाथ की दुल्हनिया और हम्प्टी शर्मा की दुल्हानिया में साथ काम किया है। आलिया ने भी इस प्रोजेक्ट में साथ होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बताया कि मैं सच में उत्साहित हूँ। मुझे लगता है कि फिल्म की पूरी कास्ट शानदार है। यह फिल्म हमारे बहुत प्यारे दोस्त अभिषेक निर्देशित कर रहे हैं, इसलिए मेरे लिए यह डबल मज़ा है। 
 
अभिषेक वर्मन इस एपिक ड्रामा को निर्देशित कर रहे हैं जो 19 अप्रैल, 2019 को रिलीज़ होगी।