मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. vaani kapoor praises ranbir kapoor for shamshera
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 फ़रवरी 2022 (15:27 IST)

वाणी कपूर ने रणबीर कपूर की तारीफ की, 'शमशेरा' में साथ आएंगे नजर

वाणी कपूर ने रणबीर कपूर की तारीफ की, 'शमशेरा' में साथ आएंगे नजर - vaani kapoor praises ranbir kapoor for shamshera
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और वाणी कपूर जल्द ही फिल्म 'शमशेरा' में साथ नजर आने वाले हैं। हाल ही में वाणी ने रणबीर कपूर के साथ अपने काम के अनुभव को साझा करते हुए उनकी तारीफ की है।

 
वाणी कपूर ने कहा, रणबीर के साथ काम करना खुशी की बात है क्योंकि वह सेट पर बहुत नैतिक तरीके से काम करते हैं। वह एक निस्वार्थ अभिनेता भी हैं, जो क्रिएटिव रूप से दूसरों की मदद करते हैं। जिससे की फिल्म का हर सीन सबसे बेहतरीन हो और उनके साथ काम के दौरान स्क्रिप्ट्स के नोटों के लेन देन बहुत मजा आता था। 
 
उन्होंने कहा, हमारे बीच बहुत अच्छी केमिस्ट्री है, मुझे उम्मीद है कि दर्शक को भी हमें देखकर ऐसा ही महसूस करेंगे। हमने अपने किरदारों के द्वारा पर्दे पर कुछ नया लाने के लिए सच में बहुत मेहनत की है। हम शमशेरा से सभी को एंटरटेन करना चाहते हैं।
 
गौरतलब है कि करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी शमेशेरा में डकैत आदिवासी अपने आधिकारों और आजादी के लिए अंग्रेजों से लड़ते हुए दिखाई देंगे। फिल्म में रणबीर कपूर, वाणी कपूर के अलावा संजय दत्त भी मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्माण यश राज फिल्म्स के बैनर तले किया गया है।
ये भी पढ़ें
कृति सेनन के साथ लद्दाख में गणपत की शूटिंग करेंगे टाइगर श्रॉफ, जा सकते हैं लद्दाख