मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Union Minister Kiren Rijiju called Salman Khan an inspiration
Last Modified: शनिवार, 8 मार्च 2025 (15:52 IST)

सलमान खान की फिटनेस के मुरीद हुए केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, कही यह बात

Union Minister Kiren Rijiju
सलमान खान सिर्फ भारत के सबसे बड़े सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि फिटनेस आइकॉन भी हैं, जो अपनी डेडिकेशन और हेल्दी लाइफस्टाइल से लाखों लोगों को इंस्पायर कर रहे हैं। उनकी पहचान सिर्फ फिल्मों तक सीमित नहीं, बल्कि आज की जेनरेशन के लिए फिटनेस मोटिवेशन भी हैं। 
 
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने भी माना कि सलमान युवाओं के लिए फिटनेस की एक बड़ी मिसाल हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि कैसे वो और सलमान खान एक-दूसरे को फिटनेस, अनुशासन और मेहनत के लिए प्रेरित करते हैं। 
 
किरेन रिजिजू ने सलमान का आभार जताते हुए कहा, मैं सलमान का शुक्रगुजार हूं कि उन्होंने 'फिट इंडिया मूवमेंट' को प्रमोट किया। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में मेरे साथ एडवेंचर स्पोर्ट्स और साइक्लिंग को भी बढ़ावा दिया, यहां तक कि अपने शूटिंग कमिटमेंट्स छोड़कर सिर्फ मेरे लिए आए। उनकी दरियादिली की कोई हद नहीं है।
 
जब रिजिजू से पूछा गया कि क्या उन्होंने सलमान से कोई फिटनेस सीक्रेट सीखा, तो उन्होंने बड़ी सादगी से जवाब दिया, मैं सलमान से मिलने से पहले ही फिट था। नहीं, हम एक-दूसरे से सीखते नहीं, बल्कि एक-दूसरे को इंस्पायर करते हैं।
 
सलमान खान सिर्फ फिटनेस आइकॉन ही नहीं, बल्कि लाखों लोगों के लिए मोटिवेशन भी हैं। वो ना सिर्फ लोगों को हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने के लिए प्रेरित करते हैं, बल्कि अपनी दमदार फिजीक और स्क्रीन प्रेजेंस से भी फैंस को हैरान कर देते हैं। उनकी फिटनेस का असर सिर्फ जिम तक नहीं, बल्कि हर जगह दिखता है।
ये भी पढ़ें
आयुष्मान खुराना ने रखा हरियाणवी पॉप में कदम, पेश किया गाना द हार्टब्रेक छोरा