गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tiger shroff film baaghi 3 trailer released
Written By
Last Updated : गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (12:38 IST)

एक्शन से भरपूर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज

एक्शन से भरपूर टाइगर श्रॉफ की 'बागी 3' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज - tiger shroff film baaghi 3 trailer released
बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फ्रेंचाइजी बागी की तीसरी फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में टाइगर श्रद्धा कपूर के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। फिल्म में टाइगर का दमदार एक्शन और फाइट सीन देखने को मिल रहा है।

3 मिनट 41 सेकेंड के ट्रेलर में टाइगर श्रॉफ एक के बाद एक कई जबरदस्त स्टंट करते दिखाई दिए। ट्रेलर के मुताबिक टाइगर अपने भाई (रितेश देशमुख) को बचाने के लिए हर सरहद पार करने को तैयार है। भाई को बचाने के लिए वह सीरिया तक जाते हैं।
 
स्‍टंट और एक्‍शन करते दिखाई दे रहे टाइगर श्रॉफ कई जगह पर शर्टलेस भी नजर आ रहे है। उनका ये अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा हैं। श्रद्धा कपूर भी फिल्म में एक्शन पैक्ड परफॉर्मेंस में दिखाई देने वाली हैं।
 
फिल्म में रितेश देशमुख पुलिस ऑफिसर बनने की पढ़ाई कर रहे होते हैं। उन्हें एक स्टूडेंट के किरदार में दिखाया गया है। इसके अलावा श्रद्धा कपूर का लुक फिल्म में काफी सिंपल रखा गया है। अंकिता लोखंडे, फिल्म में श्रद्धा कपूर की दोस्त की भूमिका निभा रही हैं। फिल्म का निर्देशन अहमद खान ने किया है और ये फिल्म सभी सिनेमाघरों में 6 मार्च को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
वायरल बुखार के कारण ऋषि कपूर फिर से अस्पताल में भर्ती