गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hollywood legend kirk douglas dies at 103
Written By
Last Modified: गुरुवार, 6 फ़रवरी 2020 (11:53 IST)

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किर्क डगलस का निधन

हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता किर्क डगलस का निधन - hollywood legend kirk douglas dies at 103
स्पार्टकस और पाथ्स ऑफ ग्लोरी एक्टर और ऑस्कर पुरस्कार विजेता माइकल डगलस के पिता किर्क डगलस का 103 की उम्र में निधन हो गया है। किर्क, यूएस के लीडिंग एक्टर, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर रह चुके हैं। साल 1940 में ये काफी मशहूर हुए। इन्होंने अपने करियर में करीब 100 फिल्में कीं। लेकिन बाद में स्ट्रोक होने के कारण इन्हें इंडस्ट्री को छोड़ना पड़ा।
माइकल डगलस ने किर्क डगलस के निधन को कंफर्म करते हुए फेसबुक पर लिखा कि मैं और मेरे भाई दुख के साथ आप सभी को बताना चाहते हैं कि किर्क डगलस का 103 की उम्र में निधन हो गया है। दुनिया के लिए वे एक लेजेंड एक्टर थे और रहेंगे।
 
किर्क डगलस ने अपने करियर में 90 से अधिक हॉलीवुड फिल्मों में काम किया जिसमें स्पार्टकस (1960), लस्ट फॉर लाइफ (1956) बैड एंड ब्यूटीफुल (1952) और चैंपियन (1949) जैसी सुपरहिट फिल्में शामिल हैं। हॉलीवुड में 50 वर्ष पूरे करने के अवसर पर 1996 में उन्हें ऑस्कर के मानद पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
ये भी पढ़ें
कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण को लेकर फिल्म बना सकते हैं इम्तियाज अली