शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Thugs of Hindostan, Box Office, Aamir Khan, Amitabh Bachchan, seventh day
Written By

Box Office : कैसा रहा ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का सातवां दिन

Box Office : कैसा रहा ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान का सातवां दिन - Thugs of Hindostan, Box Office, Aamir Khan, Amitabh Bachchan, seventh day
वर्ष की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' ने बुरी तरह निराश कर दिया है। दर्शकों ने इस फिल्म को रिजेक्ट कर दिया है क्योंकि फिल्म बेहद खराब है। सिनेमाघर वालों के सामने समस्या पैदा हो गई है कि वे अपने सिनेमाघरों में क्या दिखाएं? 
 
आमिर खान और अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म 'ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान' सिर्फ पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाई। दूसरे दिन से ही फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट आई। जैसे ही वीकडेज़ शुरू हुए फिल्म का दम ही निकल गया। 'मंडे टेस्ट' में फिल्म बुरी तरह असफल रही और कलेक्शन इतनी बुरी तरह से धड़ाम हुए कि जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। 
 
देश भर के मल्टीप्लेक्सेस ने फिल्म के शो कम किए हैं क्योंकि दर्शक ही फिल्म देखने के लिए मौजूद नहीं हैं। सिंगल स्क्रीन का भी यही हाल है। किसी तरह फिल्म को सप्ताह भर चलाना है। वैसे कुछ सिनेमाघरों से फिल्म को उतारने की भी खबर आई है। 
 
हिंदी वर्जन की बात करें तो गुरुवार को 50.75 करोड़ रुपये, शुक्रवार को 28.25 करोड़ रुपये, शनिवार को 22.75 करोड़ रुपये, रविवार को 17.25 करोड़ रुपये, सोमवार को 5.50 करोड़ रुपये, मंगलवार को 4.35 करोड़ रुपये और बुधवार को लगभग 4 करोड़ रुपये  का कलेक्शन फिल्म ने किया है। 7  दिनों में फिल्म ने लगभग 132.85 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। 
 
तमिल, तेलुगु वर्जन और विदेश से भी फिल्म के लिए खबर खास नहीं है और हाल बेहाल है। 
 
 
 
ये भी पढ़ें
खुशखबरी : भाबीजी घर पर हैं की अनिता भाभी बनने वाली हैं मां