बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. this reason mallika sherawat refused to play ishaan khatter mother role in web series the royals
Last Modified: गुरुवार, 25 अप्रैल 2024 (16:21 IST)

मल्लिका शेरावत को मिला ईशान खट्टर की मां बनने का ऑफर, इस वजह से ठुकराया रोल!

Mallika Sherawat
Mallika Sherawat: साल 2004 में रिलीज हुई फिल्म 'मर्डर' में इमरान हाशमी के साथ बोल्ड सीन देकर मल्लिका शेरावत ने जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की थी। इसके बाद वह कई फिल्मों में नजर आईं। हालांकि मल्लिका शेरावत बीते काफी समय से बड़े पर्दे से गायब हैं।
 
हाल ही मल्लिका शेरावत को प्रीतिश नंदी की वेब सीरीज 'द रॉयल्स' में रोल ऑफर हुआ था। मल्लिका ने इस प्रोजेक्ट के लिए लुक टेस्ट भी दिया था। लेकिन अब खबर आ रही है कि मल्लिका ने यह ऑफर ठुकरा दिया है। बताया जा रहा है कि सीरीज में मल्लिका को ईशान खट्टर की मां का रोल निभाना था। 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार 'द रॉयल्स' में मल्लिका शेरावत को ईशान खट्टर की मां का रोल निभाने का ऑफर था। 47 साल की मल्लिका इस रोल के लिए अपना मन नहीं बना पा रही थीं। हालांकि वह रोल को इस शर्त पर निभाने के लिए राजी हुई थी अगर उनके किरदार की कहानी दिलचस्प हो और उनके रोल को बाकी किरदारो के बराबर अहमियत मिले। 
 
खबरों के अनुसार सीरीज में मल्लिका का किरदार उतना दमदार नहीं है, जिसकी उन्हें चाहत थी। इसके साथ ही वहीं मां की भूमिका को निभाकर अपने लिए कैरेक्टर जॉनर सेट नहीं करना चाहती हैं। यही कारण है जो उन्होंने इस प्रोजेक्ट से अपने हाथ पीछे खींच लिए हैं। 
 
ये भी पढ़ें
शर्तिया खूब हंसाएगा गर्मी का यह मजेदार जोक: कब्रिस्तान का डर