शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. these movies and web series releasing on ott platforms on april second week
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (15:11 IST)

अप्रैल के दूसरे हफ्ते ओटीटी पर मिलेगा मनोरंजन का फुल डोज, ये फिल्में और सीरीज हो रहीं रिलीज

April second week OTT releases
सिनेमा लवर्स को हर हफ्ते थिएटर और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नई रिलीज फिल्मों और वेब सीरीज का बेसब्री से इंतजार रहता है। अप्रैल का दूसरा हफ्ता मनोरंजन से भरा रहने वाला है। कई शानदार फिल्में और सीरीज ओटीटी पर दस्तक दे रही है। 
 
द लास्ट ऑफ अस 2 
मशहूर वीडियो गेम पर आधारित 'द लास्ट ऑफ अस' का सीजन 2 जियो हॉटस्टार पर 13 अप्रैल को रिलीज होने जा रहा है। 
 
पैंकीली
मलयालम रोमांटिक ड्रामा पैंकीली 11 अप्रैल को ओटीटी प्लेटफॉर्म मनोरमा मैक्स पर रिलीज हो रहा है। 
 
द रोड
सस्पेंस थ्रिलर तमिल फिल्म द रोड ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर 8 अप्रैल को रिलीज हो गई है। 
 
फाइटर द लास्ट स्टैंड 
एक्शन फिल्म फाइटर द लास्ट स्टैंड ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 10 अप्रैल को रिलीज होगी।
 
कथानायगन
तमिल ड्रामा फिल्म 'कथानायगन' सोनी लिव पर 11 अप्रैल को रिलीज होने जा रही है। 
 
छोरी 2 
नुसरत भरुचा की हॉरर फिल्म 'छोरी 2' प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 
 
छावा 
सिनेमाघरों में तहलका मचाने के बाद विक्की कौशल की 'छावा' 11 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 
 
किंग्सटन
1982 की रहस्यमयी घटना पर आधारित तमिल फिल्म 'किंग्सटन' जी5 पर 13 अप्रैल को रिलीज हो रही है। 
 
डेडलाइन 
हॉलीवुड थ्रिलर फिल्म डेडलाइन 13 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। 
ये भी पढ़ें
जया बच्चन को क्यों आ जाता है इतना गुस्सा?