सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. when sunny leone Reveals ex fiance cheated on her two months before wedding
Last Modified: बुधवार, 9 अप्रैल 2025 (11:28 IST)

प्यार में धोखा खा चुकी हैं सनी लियोनी, शादी के 2 महीने पहले मंगेतर ने तोड़ लिया था रिश्ता

Sunny Leone Love Life
बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और उनके पति डेनियल वेबर हमेशा से ही चर्चा में रहे हैं। दोनों अक्सर फैंस को कपल गोल्स देते नजर आते हैं। सनी और डेनियल ने 9 अप्रैल 2011 को शादी रचाई थी। दोनों के तीन बच्चे भी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं डेनियल से पहले सनी लियोनी की सगाई किसी और से हुई थी। 
 
इस बात का खुलासा खुद सनी लियोनी ने किया था। सनी ने रियलिटी शो MTV Splitsvilla X5: ExSqueeze Me Please में अपनी निजी जिंदगी को लेकर बात की थी। उन्होंने बताया था कि डेनियल से पहले वह किसी और से प्यार करती थीं, लेकिन शादी से दो महीने पहले उसने उन्हें धोखा दे दिया। 
 
शो में सनी लियोनी एक कंटेस्टेंट को सांत्वाना देते हुए अपने दिल टूटने का किस्सा बताया था। सनी ने कहा था, अपने पति डेनियल से मिलने से पहले मेरी भी एक बार सगाई हो चुकी थी। मुझे लग रहा था कि कुछ तो गलत है और वाकई गलत था। वो मुझे धोखा दे रहा था। 
 
सनी ने कहा था, मैंने बस उससे पूछा कि क्या वो अब मुझसे प्यार करता है, और उसने कहा, 'नहीं, मैं अब तुमसे प्यार नहीं करता'। ये हमारी शादी से दो महीने पहले की बात है। हवाई में डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए सभी तैयारी पूरी हो गई थी। ड्रेस भी फाइनल हो गई थी। ये मेरी जिंदगी का सबसे बुरा अहसास था। 
 
पति डेनियल को लेकर सनी लियोनी ने कहा था, ऊपरवाला कुछ मैजिकल चीजें करता है और किसी फरिश्ते को भेजता है। मेरे पति, जो मेरी मां के निधन के समय मेरे साथ मौजूद थे। मेरे पिता का निधन हुआ तब भी वो मेरे साथ थे और तब से लेकर आज तक वो मेरे साथ है। ऊपरवाले के पास तुम्हारे लिए बेहतरीन प्लान होता है। 
ये भी पढ़ें
पर्दे पर ही नहीं असल जिंदगी में भी सुपरस्टार हैं प्रभास, मदद के लिए हमेशा रहते हैं आगे