बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. The Sabarmati Report Advance booking has started film release on 15th November
Last Modified: गुरुवार, 14 नवंबर 2024 (17:34 IST)

द साबरमती रिपोर्ट की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, इस दिन रिलीज हो रही फिल्म

The Sabarmati Report Advance booking has started film release on 15th November - The Sabarmati Report Advance booking has started film release on 15th November
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' अपनी रिलीज से बस एक दिन दूर है। ऐसे में फिल्म को लेकर फैंस का उत्साह अपने चरम पर है। ट्रेलर ने इस प्रभावशाली कहानी का सही माहौल तैयार कर दिया है, और अब देश एक ऐसी घटना की सच्चाई से रूबरू होगा जिसने भारत के इतिहास को बदल दिया। 
 
'द साबरमती रिपोर्ट' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है। दर्शकों को जल्द ही वो फिल्म देखने को मिलेगी जिसने पूरे देश में चर्चा और गहरी भावनाएं जगा दी हैं। भारत के इतिहास को बदलने वाली एक घटना का सच जल्द ही सामने आएगा। यह साल की सबसे चर्चित फिल्म है और इसे सेंसर बोर्ड से भी तारीफ मिली है।
 
एडवांस बुकिंग शुरू होने की घोषणा करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'कहानियों पर नहीं, कल से सच पर होगी चर्चा! #TheSabarmatiReport की टिकट बुकिंग्स अब ओपन हो गई हैं! कल से सिनेमाघरों में!'
 
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन द्वारा प्रेजेंट, 'द साबरमती रिपोर्ट' में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं।
 
यह फिल्म धीरज सरना द्वारा डायरेक्टेड और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा प्रोड्यूस है, जिसे दुनिया भर में ज़ी स्टूडियोज द्वारा रिलीज किया जाएगा। फिल्म 15 नवंबर 2024 को रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें
पत्रलेखा को पहली बार देखते ही राजकुमार राव ने कर लिया था उनसे शादी करने का फैसला