मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. the kapil sharma show shooting may resume in june
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 5 जून 2020 (14:21 IST)

टीवी पर जल्द लौटेगा 'द कपिल शर्मा शो' का नया एपिसोड, लाइव ऑडियंस पर लग सकती है रोक

टीवी पर जल्द लौटेगा 'द कपिल शर्मा शो' का नया एपिसोड, लाइव ऑडियंस पर लग सकती है रोक - the kapil sharma show shooting may resume in june
लॉकडाउन की वजह से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री पूरी तरह थम गई है। लेकिन अब सरकार ने कुछ रियायतों के साथ अनलॉक-1 लागू किया है जिसके वजह से जनजीवन धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगा है। वहीं महाराष्ट्र सरकार ने कुछ शर्तों के साथ फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को शूटिंग की अनुमति भी दे दी है।

 
इसके साथ ही शूटिंग की तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। गोरेगांव फिल्‍म सिटी में 'द कपिल शर्मा शो' की शूटिंग की सुगबुगाहट भी तेज है। खबरों के अनुसार शो से जुड़े कीकू शारदा का कहना है जून महीने के अंत में शूटिंग शुरू हो सकती और जुलाई के पहले हफ्ते में नया एपिसोड टेलिकास्‍ट हो सकता है। 
 
हालांकि, 'द कपिल शर्मा शो' में लाइव ऑडियंस को लेकर संशय की स्‍थ‍िति बनी हुई है। क्योंकि ये एक लाइव ऑडियंस बेस्ड शो है तो अब सेट पर ऑडियंस को इकट्ठा करना एक बड़ा टास्क होगा। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए संभव है कि फिलहाल कुछ एपिसोड बिना लाइव ऑडियंस के ही शूट हो।
 
खबरों के अनुसार कीकू ने बताया कि जुलाई के पहले या दूसरे वीक में नए एपिसोड का प्रसारण हो सकता है। उन्‍होंने यह भी कहा कि शो के लिए जून के अंत में शूटिंग शुरू करने पर विचार किया जा रहा है, लेकिन फिलहाल कोई तारीख सामने नहीं आई है।
 
कीकू शारदा ने कहा कि 'द कपिल शर्मा शो' लाइव ऑडियंस का शो है। ऐसे में उनके बना शूट करना अजीब बात होगी। शो की किएटिव टीम इस बारे में अभी चर्चा कर रही है।
 
वहीं अर्चना पूरन सिंह का कहना है कि 'कोरोना अब हमारी जिंदगी का हिस्सा बन गया है। हमें इसे अपनी आदत में शामिल कर जीवन बिताना सीखना होगा। अब वह खुद से कार ड्राइव कर शूटिंग के लिए जाएंगी। यही नहीं, जरूरत पड़ी तो घर से ही मेकअप कर के आएंगी। 
 
ये भी पढ़ें
अनुभव सिन्हा ने दिया चैलेंज, बोले- देश के अल्पसंख्यकों के सामने एक घुटने पर झुक कर...