• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Tamannaah Bhatias Kaavaalaa song Hindi Version Tu Aa Dilbara Release on 27 july
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2023 (11:49 IST)

तमन्ना भाटिया के गाने 'कवाला' का हिंदी वर्जन 'तू आ दिलबरा' इस दिन होगा रिलीज

तमन्ना भाटिया के गाने 'कवाला' का हिंदी वर्जन 'तू आ दिलबरा' इस दिन होगा रिलीज | Tamannaah Bhatias Kaavaalaa song Hindi Version Tu Aa Dilbara Release on 27 july
Kaavaalaa song Hindi Version Tu Aa Dilbara: 'इंडियन शकीरा' का खिताब हासिल करने के बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया वर्तमान में अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जेलर' के फुट-टैपिंग नंबर 'कवाला' की सफलता का आनंद ले रही हैं। चार्टबस्टर तमिल गाने से दिलों को खुश करने के बाद फिल्म के निर्माताओं ने अब उसी के हिंदी वर्जन की घोषणा की है, जिसका नाम 'तू आ दिलबरा' है।
 
एक रोमांचक घटनाक्रम में यूएफओ मूवीज़ ने उत्तर भारत के लिए जेलर के हिंदी डिस्ट्रिब्यूटिंग राइट्स हासिल करने की घोषणा की। इसके तुरंत बाद सन पिक्चर्स ने अनिरुद्ध द्वारा रचित 'कवाला' के हिंदी वर्जन के लॉन्च की घोषणा की। 'तू आ दिलबरा' के हिंदी लिरिक्स रकीब आलम ने लिखे हैं, जबकि इसे सिंधुजा श्रीनिवासन ने गाया है।
 
कवाला अपने लॉन्च के कुछ ही समय में इंस्टाग्राम रील्स पर एक ट्रेंडिंग गाना बनकर उभरा। इस पेप्पी ट्रैक ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और हजारों यूज़र्स ने तमन्ना के आकर्षक हुकस्टेप का प्रदर्शन करते हुए अपने वीडियो साझा किए। कावला का लिरिकल वीडियो भी यूट्यूब पर 50 मिलियन से अधिक बार देखा गया। अब प्रशंसक यह देखने के लिए उत्सुकता से इंतजार कर रहे हैं कि तू आ दिलबरा में उनके लिए क्या है।
 
इस बीच जेलर के अलावा एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया के पास विभिन्न भाषाओं में प्रोजेक्ट्स की एक दिलचस्प लाइन है। उनके पास मलयालम में बांद्रा, तेलुगु में भोला शंकर और तमिल में अरनमनई 4 है। इसके अलावा तमन्ना निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा में जॉन अब्राहम के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
'अब अपनी आंखों से दुनिया देख', बिन आंखों के जन्मे बच्चे का इलाज करवाएंगे सोनू सूद