• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. OMG 2 To Go Under 20 Cuts With A Certificate From CBFC
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2023 (10:44 IST)

'ओएमजी 2' को मिला ए सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने लगाए 20 कट!

'ओएमजी 2' को मिला ए सर्टिफिकेट, सेंसर बोर्ड ने लगाए 20 कट! | OMG 2 To Go Under 20 Cuts With A Certificate From CBFC
OMG 2 Censor Board Certificate: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार की फिल्म 'ओएमजी 2' टीजर रिलीज के बाद से ही विवादों में उलझी हुई है। टीजर रिलीज के बाद फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद शुरू हुआ, जिसके बाद सेंसर बोर्ड 'ओएमजी 2' की रिलीज पर रोक लगा दी थी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को वापस रिव्यू कमेटी के पास भेज दिया था।
 
वहीं अब खबरें आ रही है कि बोर्ड की रिवाइजिंग कमेटी ने फिल्म देख ली है। इस स्क्रीनिंग में सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी खुद भी मौजूद रहे। ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार कमेटी ने 'ओएमजी 2' के मेकर्स को‍ फिल्म में 20 कट्स का सुझाव दिया है। फिल्म को A सर्टिफिकेट देने की पेशकश की गई है।
 
बताया जा रहा है कि अभी इस मामले में प्रोड्यूसर्स को कारण बताओ नोटिस भी भेजा जाएगा।‍ फिल्म की रिलीज को महज 16 दिन बचे हैं पर अभी तक इसे बोर्ड का क्लियरेंस नहीं मिला है। अगर फिल्म को समय पर सर्टिफिकेट मिल जाता है तो अक्षय कुमार की फिल्म का सनी देओल की 'गदर 2' से क्लैश होगा। 
 
'ओएमजी 2' और 'गदर 2' दोनों ही फिल्में 22 अगस्त को रिलीज होनी है। 'ओएमजी 2' में अक्षय कुमार के साथ यामी गौतम और पंकज त्रिपाठी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में अक्षय भगवान शिव के रूप में नजर आएंगी। वहीं फिल्म में अरुण गोविल भगवान राम के किरदार में नजर आने वाले हैं।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
पंजाबी सिंगर सुरिंदर शिंदा का निधन, कई दिनों से अस्पताल में थे भर्ती