• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. taimur ali khan out for a walk at marine drive with saif and kareena photo viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जून 2020 (12:42 IST)

लॉकडाउन में छूट मिलते ही तैमूर संग सैर पर निकले सैफ और करीना

लॉकडाउन में छूट मिलते ही तैमूर संग सैर पर निकले सैफ और करीना - taimur ali khan out for a walk at marine drive with saif and kareena photo viral
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच सरकार ने लॉकडाउन में थोड़ी छुट दी है। जिसके बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं। अनलॉक 1 के बाद मुंबई के मरीन ड्राइव पर भी लोगों की भीड़ देखने को मिल रही हैं। इसी भीड़ के बीच एक्टर सैफ अली खान भी अपनी पत्नी करीना कपूर और बेटे तैमूर अली खान के साथ दिखाई दिए।

 
घर से बाहर ताजी हवा और समुद्र किनारे वॉक करते हुए इस फैमिली को स्पॉट किया गया। तैमूर की देखभाल करने के लिए उनकी नैनी भी साथ थीं। सोशल मीडिया पर इनके फोटो और वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। लेकिन इसमें चौंकाने वाली बात यह रही कि सैफ अली खान बिना मास्क के नजर आए। 
 
वहीं इस महामारी के प्रकोप के बीच तैमूर को बाहर ले जाने पर भी जमकर ट्रोल किया जा रहा है। तस्वीर में करीना का हाथ पकड़े तैमूर समुद्र किनारे लहरों का आनंद ले रहे हैं। वहीं, सैफ हाथ बांधकर उनके पीछ चलते नजर आ रहे हैं।
 
वहीं एक वीडिरो में सैफ अली खान बेटे तैमूर को अपने कंधे पर बिठाए दिखाई दिए। वीडियो में सैफ और करीना से एक शख्स कहता है कि 'छोटे बच्चे को बाहर नहीं लाना है।' जिस पर सैफ पूछते हैं कि 'आज बाहर नहीं लाना है?' वहीं करीना शख्स की बात सुनकर कहती हैं, 'अच्छा।
 
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने समुंद्र किनारे और बीच पर सैर करने की अनुमति दे दी है। इस दौरान मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। 
 
ये भी पढ़ें
शाहरुख नहीं, रोनित रॉय थे शिल्पा के पहले हीरो