• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sara ali khan yoga with brother ibrahim ali khan photo goes viral
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 जून 2020 (11:48 IST)

भाई इब्राहिम संग योगा करती नजर आईं सारा अली खान, तस्वीर वायरल

भाई इब्राहिम संग योगा करती नजर आईं सारा अली खान, तस्वीर वायरल - sara ali khan yoga with brother ibrahim ali khan photo goes viral
बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान इन दिनों घर पर अपने परिवार के साथ समय बिता रही हैं। सारा अपने भाई इब्राहिम अली खान के साथ स्पेशल बांड शेयर करती हैं और अक्सर उनके साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में इब्राहिम और सारा की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।

 
इस तस्वीर में दोनों भाई-बहन योगा करते नजर आ रहे हैं। तस्वीर में इब्राहिम और सारा, दोनों का ही अंदाज देखने लायक है। उनकी इस तस्वरी में दोनों भाई-बहन के साथ उनका प्यारा डॉगी भी नजर आ रहा है। 
 
इब्राहिम अली खान ने इस तस्वीर को अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से शेयर की है, जो सबका खूब ध्यान खींच रही है। तस्वीर में सारा और इब्राहिम अपने घर के ही जिम में हैं और योगा पॉस्चर बनाकर कैमरे के लिए पोज दे रहे हैं। इब्राहिम ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, 'संडे योग।' 
 
बता दें कि इब्राहिम अली खान भले ही फिल्मी दुनिया से दूर को लेकिन सोशल मीडिया पर वे काफी एक्टिव बने रहते हैं, और अकसर फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस से जुड़े रहते हैं।
 
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में छूट मिलते ही तैमूर संग सैर पर निकले सैफ और करीना