• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. tahira kashyap celebrate last chemotherapy session with ayushmann khurrana
Written By

आयुष्मान संग ताहिरा ने मनाई अपनी आखिरी कीमोथैरेपी की खुशियां

Ayushmann Khurana
बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर का सामना कर रही हैं। इस मुश्क‍िल हालात में भी आयुष्मान और ताहिरा ने पूरी हिम्मत के साथ कैंसर के खिलाफ जंग लड़ी और अपनी आखिरी कीमोथैरेपी की खुशियां खास अंदाज में मनाई।
 
ताहिरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर किए जिसमें वे आयुष्मान संग अपनी आखिरी कीमोथैरेपी होने की खुशी मनाती दिख रही हैं। ताहिरा ने इन वीडियोज को शेयर करते हुए उन सभी को धन्वाद किया जिन्होंने ताहिरा के मुश्किल समय में उनका ध्यान दिया और उन्हें प्यार किया।
 
ताहिरा ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर हॉस्पिटल की सिस्टर्स के साथ फोटो शेयर की और लिखा, 'आप सबसे दोबारा मिलना चाहूंगी लेकिन हॉस्पिटल से बाहर...अंदर नहीं।'
 
ताहिरा ने अपनी बीमारी की जानकारी भी खुद सोशल मीडिया पर दी थी। ताहिरा ने पोस्ट में बताया था कि उन्हें दाहिने ब्रेस्ट में उच्च स्तर की कोशिकाओं वाला डीसीआईएस है। ताहिरा ने उस वक्त मास्टेक्टोमी कराया था इसके बाद वह काम पर लौट आई थीं।
 
आयुष्मान और ताहिरा ने साल 2011 में शादी की थी। दोनों बचपन के दोस्त थे। शादी से पहले पांच साल तक एक-दूसरे को डेट किया है।
ये भी पढ़ें
रोहित शेट्टी की अगली फिल्म में पुलिस वाले संग रोमांस करेंगी पूजा हेगड़े!