गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushmita sen will be seen as a transgender in web series
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: सोमवार, 3 अक्टूबर 2022 (17:52 IST)

ओटीटी पर फिर दिखेगा सुष्मिता सेन का जलवा, वेब सीरीज में निभाएंगी ट्रांसजेंडर का किरदार!

ओटीटी पर फिर दिखेगा सुष्मिता सेन का जलवा, वेब सीरीज में निभाएंगी ट्रांसजेंडर का किरदार! | sushmita sen will be seen as a transgender in web series
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्‍मिता सेन ने वेब सीरीज 'आर्या' से धमाकेदार वापसी की है। सुष्‍मिता जल्द ही 'आर्या 2' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा सुष्‍मिता के एक और नई वेब सीरीज की शूटिंग शुरू करने की खबरें आ रही है। बताया जा रहा है कि इस सीरीज में वह एक ट्रांसजेंडर के किरदार में नजर आएंगी। 

 
खबरों के अनुसार इस वेब सीरीज को मराठी फिल्ममेकर रवि जाधव निर्देशित कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि सुष्मिता की यह वेब सीरीज ट्रांस एक्टिविस्ट गौरी सावंत की बायोग्राफी पर आधारित है। 
 
सीरीज में 6 एपिसोड होंगे, जिसमें गौरी की लाइफ के अलग-अलग फेज दिखाए जाएंगे। वेब सीरीज में दिखाया जाएगा कि आखिर किस तरह गौरी सावंत भारत की पहली ट्रांसजेंडर मां बनीं। अभी इस सीरीज का शीर्षक निर्धारित नहीं किया गया है।
 
बताया जा रहा है कि सुष्मिता सेन इस रोल को करने के काफी एक्साइटेड हैं। यह वेब सीरीज आम ट्रांसजेंडर की कहानी से बिल्कुल अलग है। यह गौरी और उनकी एडॉप्ट की हुई बेटी की कहानी है, जिसके लिए उन्हें समाज से लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी।
Edited by : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
विक्रम वेधा बॉक्स ऑफिस पर ढेर, इन 5 कारणों से रितिक रोशन की मूवी डूब गई