गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sushmita Sen, Dil Bechara Trailer, Sushant Singh Rajput, Bollywood News
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 जुलाई 2020 (14:05 IST)

सुष्मिता ने की ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर की तारीफ

सुष्मिता ने की ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर की तारीफ - Sushmita Sen, Dil Bechara Trailer, Sushant Singh Rajput, Bollywood News
बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म ‘दिल बेचारा’ के ट्रेलर की तारीफ की है।
 
सुशांत सिंह राजपूत की अंतिम फिल्म 'दिल बेचारा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर को सोशल मीडिया पर पॉजिटिव रिस्‍पॉन्‍स मिल रहा है। 
 
सुशांत को लेकर फैंस इमोशनल हैं, लेकिन साथ ही फिल्‍म के लिए एक्‍साइटेड भी हैं। सुष्मिता सेन ने भी ट्रेलर की तारीफ की है।
 
सुष्मिता ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पर्सनली मैं सुशांत सिंह राजपूत को नहीं जानती...केवल उनकी फिल्म्स और कुछ इंटरव्यू के जरिए जानती हूं। वो ऑन और ऑफ स्क्रीन काफी समझदार और इंटेलिजेंट थे। 
 
मुझे लगता है कि मैं उसे अब बेहतर जानती हूं। सब उनके फैंस के कारण। काश मैं उन्हें जानती, उनके साथ काम करने का मौका मिलता। जिससे हमें यूनिवर्स के रहस्यों को एक-दूसरे से शेयर करने का मौका मिलता। 
 
दिल बेचारा का ट्रेलर मुझे बहुत पसंद आया। फिल्म की टीम को ऑल द बेस्ट। सुशांत के फैंस और उनके परिवार के लिए प्यार और सम्मान।”
 
गौरतलब है कि 'दिल बेचारा' हॉलीवुड फिल्म ‘द फॉल्ट इन अवर स्टार्स’ की ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। इस फिल्म के साथ संजना सांघी लीड एक्ट्रेस के तौर पर अपना डेब्यू कर रही हैं। 
 
इस फिल्म से कास्टिंग डायरेक्‍टर मुकेश छाबड़ा डायरेक्‍टर के तौर पर अपना बॉलीवुड डेब्‍यू कर रहे हैं। यह फिल्‍म 24 जुलाई से डिज्‍नी हॉटस्‍टार पर स्‍ट्रीम होगी।(वार्ता) 
 
ये भी पढ़ें
‘राधे’ की शूटिंग जल्द शुरू करेंगे सलमान खान, इस फेमस स्टूडियो में होगी गाने और बचे हुए हिस्से की शूटिंग