शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. sushant singh rajput sister shweta singh kirti urges people to feed poor pray for truth
Written By
Last Modified: रविवार, 13 सितम्बर 2020 (14:55 IST)

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने की गरीब और बेघर बच्चों को खाना खिलाने की अपील, बोलीं- सत्य को सामने लाने की प्रार्थना करें

Sushant Singh Rajput
सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 3 महीने होने वाले हैं। उनकी मौत के बाद लगातार उनको लेकर किसी ना किसी तरह के कैंपेन चल रहे हैं और उनकी बहन श्वेता सिंह सोशल मीडिया पर सामने आकर अपनी बातें कहते हुए नजर आती रहती हैं।

 
14 सितंबर को सुशांत सिंह राजपूत की मौत के 3 महीने पूरे होने वाले हैं और इस मौके पर उनकी बहन श्वेता ने लोगों से इस मौके पर गरीब बच्चों को खाना खिलाने की अपील की है। श्वेता सिंह कीर्ति ने सुशांत सिंह राजपूत के फैंस के लिए सोशल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि वो 12 सितंबर को 8 बजे सुबह से रात के 8 बजे तक गरीब बच्चों को खाना खिलाएं।
 
श्वेता सिंह ने अपने पोस्ट में लिखा, आइए आज एक बेघर या एक गरीब को खाना खिलाने की कोशिश करें। और जब हम ये कर रहे हैं, तो अपनी आंखें बंद कर लें और प्रार्थना करें। जितनी जल्दी हो सके उस सत्य को लाने की प्रार्थना करें और भगवान हमारा सही दिशा में मार्गदर्शन करें। हमारे प्रिय सुशांत के लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं करते रहें।
 
श्वेता सिंह कीर्ति के फीड फूड फोर एसएसआर के अभियान में सुशांत की एक्स गर्लफ्रेंड रही अंकिता लोखंडे भी समर्थन कर रही हैं। अंकिता ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर श्वेता सिंह कीर्ति के इस पोस्ट को शेयर किया है और लोगों से गरीब और बेघर को खाना खिलाने की अपील की है।
 
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून 2020 को वह अपने बांद्रा स्थित फ्लैट में मृत पाए गए थे। उनकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया था कि उनका निधन फांसी की वजह से दम घुटने से हुआ। मुंबई पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया। फिलहाल इस मामले की जांच सीबीआई कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
एक बार फिर पर्दे पर नजर आएगी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की जोड़ी, इस फिल्म में साथ करेंगे काम!