गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. supriya shukla talk about her role in bade acche lagte hain season 3
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (13:20 IST)

'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में अपने किरदार को लेकर सुप्रिया शुक्ला बोलीं- राम और प्रिया को मिलाने में निभाएगा अहम भूमिका

'बड़े अच्छे लगते हैं 3' में अपने किरदार को लेकर सुप्रिया शुक्ला बोलीं- राम और प्रिया को मिलाने में निभाएगा अहम भूमिका | supriya shukla talk about her role in bade acche lagte hain season 3
bade acche lagte hain season 3 : सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बेहद सराहे गए शो 'बड़े अच्छे लगते हैं' ने एक बार फिर फैंस के फेवरेट नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी को पेश किया है, जिन्होंने राम और प्रिया के अपने यादगार रोल्स में वापसी की है। इस शो की दिलचस्प कहानी और टैलेंटेड कलाकारों ने अपनी जोरदार परफॉर्मेंस से इन किरदारों में जान डाल दी है, जो दर्शकों से बड़ी करीबी से जुड़ गए हैं।
 
ऐसी ही एक एक्टर हैं सुप्रिया शुक्ला, जो इस शो में राम कपूर की मां का रोल निभा रही हैं। सुप्रिया ने मनोरंजन के अलग-अलग माध्यमों में अपना टैलेंट दिखाया है और वो इस समय बड़े अच्छे लगते हैं फ्रेंचाइजी में एक खास रोल निभाती नजर आ रही है और वे इसे लेकर बेहद खुश हैं। 
 
अपने रोल के बारे में बताते हुए सुप्रिया कहती हैं, जब भी मैं कोई नया प्रोजेक्ट करती हूं तो मैं यह सुनिश्चित करती हूं कि इस शो में मेरे आने से एक फर्क नजर आए और हर किरदार मेरे पिछले काम से बेहतर हो। इस शो में शालिनी कपूर का मेरा किरदार एक पॉजिटिव पर्सनालिटी है, जो बड़े साफ दिल की हैं। 
 
उन्होंने कहा, उनकी ख्वाहिश है कि वो अपने बेटे का घर बसा हुआ देखें, जिसे लोग उनकी दौलत से नहीं बल्कि उनके स्वभाव के कारण पसंद करते हैं। मैं अपने किरदार से जुड़ती हूं, जो एक मां का निस्वार्थ प्यार दर्शाता है। मुझे उम्मीद है कि शालिनी का किरदार दर्शकों से जुड़ जाएगा और उन्हें एक बच्चे का भविष्य बनाने में एक मां के प्यार के असर दिखाएगा।
 
नकुल के साथ काम करने के बारे में बात करते हुए सुप्रिया ने कहा, नकुल बहुत अच्छे इंसान हैं और उनके साथ काम करना बहुत बढ़िया अनुभव है। वो ऑफ-स्क्रीन भी मुझमें एक मां की भावना जगाते हैं। मेरा किरदार राम और प्रिया को मिलाने में अहम भूमिका निभाएगा, इसलिए प्यार, एक दूसरे के साथ और रिश्तों की उलझनों से रूबरू कराती इस दिल छू लेने वाली कहानी के साथ बने रहिए।
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
प्रियंका चोपड़ा के फीस वाले बयान पर कंगना रनौट ने दिया रिएक्शन, बोलीं- कुछ अभिनेत्री फ्री में काम करने को भी तैयार...