• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. kangana ranaut gave reaction on priyanka chopra statement on pay disparity in bollywood
Written By WD Entertainment Desk
Last Modified: बुधवार, 31 मई 2023 (14:37 IST)

प्रियंका चोपड़ा के फीस वाले बयान पर कंगना रनौट ने दिया रिएक्शन, बोलीं- कुछ अभिनेत्री फ्री में काम करने को भी तैयार...

प्रियंका चोपड़ा के फीस वाले बयान पर कंगना रनौट ने दिया रिएक्शन, बोलीं- कुछ अभिनेत्री फ्री में काम करने को भी तैयार... | kangana ranaut gave reaction on priyanka chopra statement on pay disparity in bollywood
kangana ranaut : बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौट अपने बेबाक बयानों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। कंगना हर मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। कंगना ने अब प्रियंका चोपड़ा के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें कभी मेल को-स्टार के बराबर फीस नहीं मिली।
 
कंगना रनौत का कहना है कि वह फिल्म इंडस्ट्री की पहली फीमेल एक्टर हैं जिन्हें पुरुष अभिनेताओं के बराबर फीस मिलती है। कंगना ने कहा कि जहां एक तरफ वे बराबरी के लिए लड़ती हैं वहीं कुछ बड़ी अभिनेत्रियां फ्री में फिल्म में काम करने के लिए तैयार हो जाती हैं। ऐसा वे इसलिए करती हैं कि जिससे उनका रोल किसी और न मिल जाए।
 
कंगना ने कहा कि मेरे आने से पहले महिला अभिनेत्रियां इस पुरुषवादी सोच के दायरे में रहकर काम करती थीं। सबको बराबर पैसे मिले, इसके लिए सबसे पहले मैंने आवाज उठाई थी। मैंने देखा कि कुछ ए लिस्टर्स अभिनेत्री फ्री में काम करने को भी तैयार हैं।
 
कंगना ने कहा, एक्ट्रेसेस को इनसिक्योरिटी रहती थी कि कही उनका रोल किसी डिजर्विंग आदमी के पास न चला जाए। इसके बाद मीडिया में फेक आर्टिकल्स छपते हैं कि उन्होंने इस फिल्म के लिए सबसे ज्यादा रुपए चार्ज किए।
 
गौरतलब है कि प्रियंका चोपड़ा ने कहा था कि बॉलीवुड में मैंने लगभग 60 फिल्में की हैं, लेकिन मुझे कभी भी मेरे मेल को स्टार्स के बराबर पैसा नहीं मिला। मुझे अपने को स्टार्स का लगभग 10 प्रतिशत पैसा मिला है। यह अंतर काफी बड़ा है और बहुत सी फीमेल एक्ट्रेस अभी भी इससे जूझ रही हैं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 
ये भी पढ़ें
कपिल शर्मा के शो में क्यों नहीं जाते आमिर खान? एक्टर ने बताई वजह