गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Suncity Media And Entertainment Production House
Written By

सनी लियोन ने शुरू किया प्रोडक्शन हाउस

सनी लियोन ने शुरू किया प्रोडक्शन हाउस - Sunny Leone, Suncity Media And Entertainment Production House
अभिनेत्री सनी लियोन ने अपने पति डेनियल वेबर के साथ मिलकर सनसिटी मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के नाम से प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। अनुष्का शर्मा और प्रियंका चोपड़ा के बाद अब सनी लियोन ने निर्माता के रूप में कदम रखा है। प्रोडक्शन हाउस ने एक एप-बेस्ड कंपनी के लिए टेलीविजन कमर्शियल शूट किया है जिसमें सनी लियोन हैं। 
 
सनी लियोन को पहले इस कमर्शियल के लिए काम करने का ऑफर मिला था। इसके लिए काम करने के साथ-साथ सनी ने प्रोड्युस करने की इच्छा ज़ाहिर की।  
 
सनी लियोन ने बताया कि प्रोडक्शन में आने के लिए वे और उनके पति डेनियल वेबर काफी समय से विचार कर रहे थे। इसलिए, उन्हें लगा कि यह समय प्रॉडक्शन हाउस को लॉन्च करने का सही मौका था। 
ये भी पढ़ें
लौट के उर्वशी रौटेला हेट स्टोरी 4 में आई