• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Singh Is Bling, Akshay Kumar
Written By

सनी लियोन का एक ही सीन है 'सिंह इज़ ब्लिंग'

सनी लियोन
सनी लियोन इस बात का संतोष कर सकती है कि अब बड़ी फिल्में उन्हें मिलने लगी हैं भले ही उनका रोल बहुत छोटा हो। करण जौहर की 'ऐ दिल है मुश्किल' में उन्हें लिए जाने की चर्चा है और दो अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'सिंह इज़ ब्लिंग' में भी वे दिखाई देंगी। इस फिल्म में सनी का एक ही सीन होगा जिसमें वे मुंबई एअरपोर्ट पर चलती नजर आएंगी। न उनका संवाद है और न गाना। 
 
 
दरअसल सनी का नाम 'सिंह इज़ ब्लिंग' से जुड़ने के कारण इसके निर्माता-निर्देशक यह सोच कर घबरा रहे हैं कि कहीं सनी के कारण पारिवारिक दर्शक इस फिल्म से दूरी न बना ले। सिंह इज़ ब्लिंग में इस तरह का मनोरंजन परोसा गया है कि पूरा परिवार इसे एंजॉय कर सके। सनी के कारण कहीं दर्शक यह न समझ बैठे कि यह फिल्म परिवार के साथ देखने लायक नहीं है। 
सिंह इज़ ब्लिंग का निर्देशन प्रभुदेवा ने किया है। इसमें अक्षय कुमार और एमी जैक्सन लीड रोल में हैं।