मंगलवार, 22 जुलाई 2025
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone, Mastizaade, Censor
Written By

आखिरकार सनी लियोन की फिल्म दिसम्बर में रिलीज होगी

सनी लियोन
सख्त सेंसर बोर्ड ने सनी लियोन को लेकर कुछ ज्यादा ही सख्ती कर दी है और सनी को लेकर फिल्म बनाने वाले निर्माता परेशान हैं। सनी लियोन की 'मस्तीजादे' को सेंसर ने तो पास करने से ही मना कर दिया था। निर्माता को लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी। सेंसर द्वारा सुझाए गए कट्स को मानना पड़ा तब जाकर सेंसर ने फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए ग्रीन सिग्नल दिया। मस्तीजादे अब चार दिसम्बर को रिलीज होगी। यह फिल्म गरमा-गरम सनी के सीन और दोहरे अर्थ वाले संवादों से भरपूर बताई जा रही है। पता नहीं अब कितने सीन बचे होंगे?