शनिवार, 5 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Sunny Leone in ZEE Web Series
Written By

सनी लियोनी की वेबसीरीज

सनी लियोनी
एडल्ट स्टार से एक सक्सेसफुल एक्ट्रेस के रूप में पहचान बनाने वाली सनी लियोनी ने अपनी जर्नी यहीं खत्म नहीं की। उन्होंने अपने नाम का एक प्रोडक्शन हाउस भी शुरू किया। अब इसी फील्ड में आगे बढ़ते हुए खबर मिली है कि सनी फिल्मों के बाद अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी अपनी पहचान बनाने की तैयारी कर रही हैं। 
 
जी हां, खबर है कि सनी एक वेब सीरीज में काम करने वाली हैं। यह सीरिज़ ज़ी चैनल बनाएगी, जिसमें उन्होंने सनी लियोनी को कास्ट किया है। सूत्र के मुताबिक सनी एक वेब सीरीज में काम करने वाली हैं। हालांकि सीरीज  की पूरी जानकारी नहीं मिली है और सनी ने अभी इसे साइन भी नहीं किया है, लेकिन ज़ी चाहता है कि इसमें सनी लियोनी को ही लिया जाए। इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है और लोगों को इस सीरीज का इंतज़ार रहेगा। 
 
बॉलीवुड में सनी ने फिल्म 'जिस्म 2' से एक्टिंग की शुरुआत की और उनकी आखिरी फिल्म 'तेरा इंतज़ार' थी, जिसमें उनके साथ अरबाज खान थे।