• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. बॉलीवुड न्यूज़
  4. Sunny Deol talk about his collaboration with Aamir Khan for Lahore 1947
Written By WD Entertainment Desk

कॉफी विद करण 8 : सनी देओल ने 'लाहौर 1947' के लिए आमिर खान के साथ हाथ मिलाने की बताई वजह

कॉफी विद करण 8 : सनी देओल ने 'लाहौर 1947' के लिए आमिर खान के साथ हाथ मिलाने की बताई वजह | Sunny Deol talk about his collaboration with Aamir Khan for Lahore 1947
Koffee With Karan 8: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित आगामी फिल्म 'लाहौर 1947' भारतीय सिनेमा की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इस पीरियड ड्रामा के साथ इंडस्ट्री के तीन बड़े नाम एक साथ आ रहे हैं, क्योंकि इस फिल्म में सनी देओल, राजकुमार संतोषी और आमिर खान की तिकड़ी पहली बार एक साथ आई है।
 
फिल्म की बड़ी घोषणा ने इंडस्ट्री के इन दिग्गजों के प्रोडक्शन को देखने के लिए दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ा दिया है। इस घोषणा को और भी प्रभावशाली बनाने वाली बात यह है कि सनी देओल और आमिर खान के बीच अतीत में कई बार कॉम्पिटिशन का माहौल देखने मिला है, जहां दोनों सुपरस्टार्स की जीत होते हुए देखी गई है। 
 
सनी और आमिर का बॉक्स ऑफिस पर पहला ऐतिहासिक आमना-सामना 1990 में हुआ था, जब आमिर की 'दिल' और सनी की 'घायल' एक ही दिन रिलीज हुईं थी। फिर 1996 में, यह 'राजा हिंदुस्तानी' बनाम 'घातक' थी, इसके बाद 2001 में भारतीय सिनेमा का सबसे एपिक बॉक्स ऑफिस क्लैश हुआ, जब 'लगान' उसी दिन रिलीज हुई जिस दिन 'गदर' रिलीज हुई थी। ऐसे में पहली बार दोनों स्टार्स ने हाथ मिलाया है।
 
हाल ही में 'कॉफी विद करण सीजन 8' के अपने टूर के दौरान, होस्ट करण जौहर ने सनी देओल से उस पल को साझा करने के लिए कहा, जब उन्होंने और आमिर ने साथ काम का फैसला किया था। जिसपर जवाब देते हुए सनी देओल ने कहा, जब आमिर खान ब्लॉकबस्टर गदर 2 की पार्टी में आए तो वह मेरे पास आए और कहा कि वह मुझसे मिलना चाहते हैं। 
 
सनी ने कहा, मुझे यह जानकर आश्चर्य हुआ कि वह क्या करने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में मिलने पर हमने सहयोग के लिए कुछ विचारों और संभावनाओं पर चर्चा की और उसके बाद, हम इस प्रोजेक्ट के साथ आए और इस तरह यह हुआ।
 
'लाहौर 1947' के प्रोडक्शंस की कमान आमिर खान संभालेंगे, जबकि निर्देशक राजकुमार संतोषी इस प्रोजेक्ट का निर्देशन करेंगे, और सनी देओल फिल्म में मुख्य अभिनेता में नज़र आएंगे। ऐसे में सनी, आमिर और संतोषी की इस शानदार तिकड़ी के इस जबरदस्त प्रोजेक्ट पर तीनों के आने को मिस नहीं किया जा सकता है।
 
आइकोनिक कल्ट क्लासिक अंदाज अपना अपना के बाद, लाहौर 1947 आमिर खान और संतोषी के फिर से साथ आने का प्रतीक है। इसके अलावा, राजकुमार संतोषी और सनी देओल ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर 'घायल', 'दामिनी' और 'घातक' जैसी तीन हिट फिल्में दीं हैं। ऐसे में इस तरह के दमदार ट्रैक रिकॉर्ड के साथ, यह अनुमान लगाना स्वाभाविक है कि उनका अगला प्रोजेक्ट एपिक होगा।
Edited By : Ankit Piplodiya
ये भी पढ़ें
गिरफ्तारी का फर्जी वीडियो बनाकर फंसीं उर्फी जावेद, पुलिस ने दर्ज किया केस