शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. sunny deol sign hanu raghavapudi upcoming action thriller film
Written By
Last Modified: बुधवार, 11 मार्च 2020 (18:04 IST)

बॉलीवुड में कमबैक को तैयार सनी देओल, एक्शन थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर

बॉलीवुड में कमबैक को तैयार सनी देओल, एक्शन थ्रिलर फिल्म में आएंगे नजर - sunny deol sign hanu raghavapudi upcoming action thriller film
राजनीति और अपने बेटे की डेब्यू फिल्म 'पल पल दिल के पास' के निर्देशन में व्यस्त रहने के बाद अब सनी देओल अभिनय की दुनिया में वापसी करने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि सनी देओल ने लम्बे समय के बाद एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर साइन की है, जिसकी शूटिंग वो जल्द ही शुरू कर सकते हैं।

 
खबरों के अनुसार सनी देओल दक्षिण फिल्मों के मशहूर निर्देशक हानु राघवपुड़ी की थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे। इस फिल्म को अनुज शर्मा प्रोड्यूस करेंगें। 
इस फिल्म पर बात करते हुए सनी देओल ने बताया कि यह किसी फिल्म की रीमेक नहीं होगी, बल्कि ओरिजनल कहानी है। उन्होंने कहा- फिल्म की कहानी एक्शन, संस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर है। यह किरदार मेरे अब तक के करियर का सबसे अलग किरदार होगा। अभी फिल्म के विषय के बारे में अधिक नहीं बताया जा सकता है हालांकि यह जरूर कह सकता हूं कि इस फिल्म के लिए मुझे काफी मेहनत करनी पड़ेगी।
 
निर्देशक हनु राघवपुडी ने बताया, 'यह मेरे लिए सपने के साकार होने जैसा है। इस फिल्म में उच्च स्तर का एक्शन सीक्वेंस होगा। आज भी हिंदी फिल्म जगत में सनी देओल से बड़ा कोई दूसरा एक्शन स्टार नहीं है।' यह फिल्म अनुज शर्मा द्वारा प्रोड्यूस की जाएगी। अनुज ने पहले ही सनी के साथ फिल्म 'अपने' और 'सिंह साहब द ग्रेट' में काम किया है। 
 
ये भी पढ़ें
हॉलीवुड स्टार टॉम हैंक्स आए कोरोना वायरस की चपेट में, ऑस्ट्रेलिया में कर रहे थे शूटिंग